डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने निजी स्कूलों के प्रबंधकों को चेताया कि अधिक से अधिक गरीब बच्चों का मान्यता प्राप्त विद्यालय में प्रवेश कराना सुनिश्चित करें। इन बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव ना बरता जाए।
विकास भवन सभागार में हुई बैठक
24 फरवरी 2021 को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी उमेश मिश्र की अध्यक्षता में अलाभित समूह एवं दुर्बल आय वर्ग के बच्चों के गैर सहायता प्राप्त निजी विद्यालयों में आरटीई 25 के अंतर्गत प्रवेश के संबंध में प्रबंधकों/प्रधानाचार्यों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की जागरूकता बैठक हुई।
बिना आरटीई 25 नहीं होगा प्रवेशः बीएसए
जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर ने बताया कि अब शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में ऑनलाइन के माध्यम प्रवेश की प्रक्रिया होगी। कक्षा एक अथवा पूर्व प्राथमिक कक्षा मंे प्रवेश हेतु अलाभित समूह अर्थात अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से पिछड़े बच्चे, निशक्त एवं बेघर बच्चों कैंसर से पीड़ित माता-पिता के बच्चे और दुर्बल आय वर्ग में एक लाख से कम आय वाले माता-पिता के बच्चे, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन प्राप्त माता-पिता के बच्चों के आरटीई के तहत प्रवेश ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से लॉटरी द्वारा आवंटित विद्यालय में कराए जाएंगे । उन्होंने समस्त प्रबंधक व प्रधानाचार्य से अपील की कि आरटीई 25 पर स्कूल लॉगिन कर विद्यालय का रजिस्ट्रेशन/मैपिंग अनिवार्य रूप से कराएं। यदि कोई विद्यालय स्कूल रजिस्ट्रेशन नहीं कराता है तो प्रबंध तंत्र स्वयं उत्तरदायी होगा। स्कूल रजिस्ट्रेशन मैपिंग के बिना आरटीई 25 के तहत विद्यालय प्रवेश संभव नहीं होगा। खंड शिक्षा अधिकारी स्कूल रजिस्ट्रेशन को वेरीफाई करेंगे।
गरीब बच्चों के साथ भेदभाव न होः डीएम
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने निजी स्कूलों के प्रबंधकों से कहा कि आरटीई 25 पर स्कूल का रजिस्ट्रेशन कराकर अधिक से अधिक गरीब बच्चों का मान्यता प्राप्त विद्यालय में प्रवेश कराना सुनिश्चित करें। इन बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव ना बरता जाए।
बच्चों की नियमित उपस्थिति होः सीडीओ
मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि आरटीई 25 के तहत प्रवेश पाए बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
बैठक में मौजूद रहे
बैठक में मुनेश कुमार प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बुढनपुर, रामाज्ञा कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक,वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक विजयवीर सिंह, मनोज कुमार यादव जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, राकेश कुमार गौड़, अमरेश, जिला समन्वयक मनोज कुमार, प्रशांत कुमार, सत्यवीर सिंह, मदन पाल सिंह, तरुण कुमार,आरके पब्लिक स्कूल के संरक्षक अजय टंडन, बसंत सारस्वत मंडल अध्यक्ष मान्यता प्राप्त विद्यालय संगठन, नरेश सिद्धू जिलाध्यक्ष मान्यता प्राप्त विद्यालय संगठन, कमर नकवी जिलाध्यक्ष मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक समिति समेत कई स्कूलों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।