डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
प्रभारी मंत्री जनपद अमरोहा विजय कुमार कश्यप, जिलाध्यक्ष भाजपा ऋषिपाल नागर, निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरिता चैधरी एम एलसी डाॅ. हरिसिंह ढिल्लो, जिलाधिकारी उमेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति, मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ल आदि द्वारा महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चोरी चोरा शताब्दी समारोह का शुभांरभ किया ।
जेएस कालेज में वंदेमारम का गायन
माल्यार्पण के पश्चात् एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट सहित 40-40 छात्र-छात्राओं एवं समस्त उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों जनप्रतिनिधियों प्रभारी मंत्री विजय कुमार कश्यप, जिलाधिकारी उमेश मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ल, अपर जिला अधिकारी विनय कुमार जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी द्वारा गांधी मूर्ति से प्रभात फेरी निकालते हुये बाबा साहेब अम्बेडकर पार्क के लिये प्रस्थान हुई और जेएस हिन्दू काॅलेज में समापन हुआ। तत्पश्चात् जेएस हिन्दू इण्टर काॅलेज में वन्दे मातरम् गायन का अयोजन किया गया।
इसके पश्चात पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी की अध्यक्षता मे चैरी चैरा शताब्दी समारोह का शुभारम्भ प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी का लाइव का सजीव प्रसारण किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना गया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान की धुन के पश्चात् हुआ।
सजीव प्रसारण के उपरान्त प्रभारी मंत्री द्वारा सूचना विभाग से स्थापित एलईडी वीडियो वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जो जनपद के विभिन्न स्थानांे पर चैरी-चैरा शताब्दी महोत्सव और सरकार द्वार संचािलत विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी।
शहीदों की मूर्तियों पर माल्यापर्ण
जनपद अमरोहा में शहीदों की मूर्ति पर उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य नामित अधिकारी द्वारा ाल्यार्पण व उनकी वीरांगनाओं को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जनपद स्तरीय अधिकारी व कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
राष्ट्रधुन का आयोजन
चैरी चैरा शताब्दी समारोह के उपलक्ष में राष्ट्रधुन का आयोजन सांय 5.30 बजे सायं से 6.00 बजे तक गांधी मूर्ति चैराहे पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर पीएसी मुरादाबाद की टीम द्वारा बैंड बाजे से राष्ट्रभक्ति गीतों की धुन प्रस्तुत की गई। जिलाधिकारी उमेश मिश्र पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलित किया ।
पूरे साल शहीदों की गाथा का होगा प्रचार
इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अतीत को कैसे याद किया जाए स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों को न्यौछावर कर देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग व बलिदान को कैसे याद किया जाए इसके लिए सरकार 4 फरवरी 2021 से 04 फरवरी 2022 तक उनकी याद में कार्यक्रम आयोजित करेगी ताकि देश के प्रति अपना योगदान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की गाथा का पता चल सके। उन्होंने कहा कि आने वाले एक साल तक इसे महोत्सव के रूप में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सन 1857 से सन 1947 के मध्य हुए अनेक युद्धों में व 1947 के बाद कई घटनाओं में शहीद हुए देश के जवान, देश के स्पूतों को इस पूरे वर्ष चलने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से याद करने का निर्णय सरकार ने लिया है।