डाॅ. दीपक अग्रवाल
नजीबाबाद/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
भारतीय स्टेट बैंक की राजा का ताजपुर शाखा से वीआरएस लेने के बाद आयोजित अभिनंदन समारोह मंे शाखा प्रबंधक राजेश गुप्ता ने कहा कि वह बैंक का धन्यवाद करते हैं कि उन्हें 37 साल 8 माह नौकरी करने का अवसर मिला। बैंक ने उन्हें रोजी रोटी व पहचान दिलाने के साथ ही ऊपरी कमाई करने का मौका भी दिया। उन्होंने ऊपरी कमाई के रूप में मान सम्मान और संबंधों की खूब कमाई की है। जब कश्मीर की सरहद पर खड़ा कोई जवान कहता है गुप्ता जी 26 जनवरी की शुभकामनाएं तो बहुत अच्छा लगता है और जब कोई किसान बधाई देता है तो बहुत सुकून मिलता है। यही उनकी ऊपरी कमाई है।
राजवंश धर्मशाला में अभिनंदन समारोह आयोजित
31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने के बाद नजीबाबाद की राजवंश धर्मशाला में राजेश गुप्ता का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर श्री गुप्ता ने कहा कि वह बहुत भाग्यशाली रहे कि बैंक की हर शाखा में उन्हें अफसर और सहयोगी बहुत अच्छे मिले, कहीं किसी से कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने अपनी पत्नी अंशु गुप्ता के सहयोग की भी सराहना की। उन्होंने अपने मित्रों और अन्य परिजनों, राजवंश समाज के पदाधिकारियों के सहयोग के लिए भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
राजेश की कर्मठता सराहनीयः ऋषिपाल सिंह
इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त क्षेत्रीय प्रबंधक ऋषिपाल सिंह ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में राजेश गुप्ता ने जिस कर्मठता और निष्ठा से अपनी सेवाएं दी है वह सराहनीय है। लिपिकीय संवर्ग और अधिकारी संवर्ग दोनों में उनका योगदान काबिलेतारीफ रहा है। तनाव के माहौल में भी वह काम करते हुए माहौल का खुशनुमा कर देते थे। उन्होंने कहा कि बैंक के स्टाफ से लोगांे को शिकायते बनी रहती हैं लेकिन श्री गुप्ता जी की न कोई शिकायत कभी हुई और न ही किसी से विवाद हुआ। यही उनकी कार्यकुशलता रही। जो अन्यों के लिए भी प्ररेणास्त्रोत है।
राजेश गुप्ता की खुशमिजाजी के सभी कायल
इस मौके पर राजेश गुप्ता के अनुज पत्रकारिता के सशक्त हस्ताक्षर डाॅ. सुभाष गुप्ता, बेटे हर्षित गुप्ता व पवित्र गुप्ता, पुत्रवधू दीपिका गुप्ता व परिधि गुप्ता ने भी अपने अनुभव सांझा किए। इसके अलावा बैंक स्टाफ, उनके मित्रों व राजवंश समाज के पदाधिकारियों ने भी उनके साथ अपने संस्मरणों को साझा किया। सभी ने श्री गुप्ता की मृदुभाषिता, सौम्यता और खुशमिजाज की मुक्तकंठ से सराहना की। साथ ही व्यस्ता के क्षणों में भी व्यंग्य रचनाएं लिखने की काबिलियत को भी सराहा। साथ ही उम्मीद की कि अब बेहतरीन रचनाएं सुनने को मिलेंगी। इसके अलावा राजवंश सभा के पदाधिकारियों में आशा की किरण जगी कि अब राजेश गुप्ता समाज के लिए पहले से अधिक सक्रिय होकर कार्य करेंगे।
इन्होंने माल्यापर्ण कर शुभकामनाएं दीं
इस मौके पर अरूण अग्रवाल, सुरेंद्र गुप्ता एड., मधु गर्ग, सुरेखा गुप्ता, विनीता गुप्ता, पूनम अग्रवाल, सुभाष गुप्ता हरिद्वार, हेमंत कुमार, निमेष गौतम मुख्य प्रबंधक, आरुषी शर्मा, वंदना गोसाईं, हृदय विशाल राजवंशी, शोभित गर्ग, डाॅ. रचित गर्ग, ब्रजेश गुप्ता, विष्णु दत्त गुप्ता, शिव कुमार, अनिल प्रभाकर, हरीश शर्मा, सुदेश कुमार, अंकित गुप्ता, सार्थक गुप्ता, पंकज शर्मा, राकेश शर्मा, अम्बरीश शर्मा, माधव डेजी, नेहा, कान्हा डेजी, ललित गुप्ता, ईश्वर शरण मित्तल,, विशाल वैश्य, महेन्द्र गोयल, नवीन गुप्ता, देव प्रकाश, वीरेश गौतम, डाॅ. दीपक अग्रवाल आदि ने राजेश गुप्ता का माल्यापर्ण कर शुभकामनाएं दीं।
काव्यात्मक संचालन से प्रदीप डेजी ने समां बांधा
इस मौके पर मनोज त्यागी, राजेश मिश्रा राजू, शिक्षक इन्द्र देव भारती, अजय जैन, हरि ओम सिंघल, बैंक अधिकारी मिथलेश, बैंक प्रबंधक संतोष कुमार सहित तमाम लोगों ने उनके कार्य काल की सराहना की। मंच पर मौजूद उनकी पत्नी अंशु गुप्ता के सहयोग की भी सराहना की। उनके अग्रज सेवानिवृत्त इंजीनियर नरेंद्र गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का काव्यात्मक शानदार संचालन प्रदीप डेजी ने किया।
राजा का ताजपुर में भी आयोजन
गौरतलब है कि 30 जनवरी को राजा का ताजपुर के स्टेट बैंक में व्यवहार कुशल और लोकप्रिय शाखा प्रबंधक राजेश गुप्ता को सेवानिवृत्ति पर बैंक स्टाफ, व्यापारियों, सामाजिक संगठनों ने शेर और शायरी के बीच उनके सेवाकाल की प्रशंसा करते हुए विदाई दी।
नोटः आदरणीय श्री राजेश गुप्ता जी मेेरे मार्गदर्शक हैंः सादर डाॅ. दीपक अग्रवाल।