डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
कोविड-19 माहमारी के दौरान लम्बे समय तक बच्चों के लिये विद्यालय बन्द होने के कारण उनकी दक्षताओं पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के कारण बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने एवं उनकी दक्षताओं को बढाने के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार 100 दिन का विशेष अभियान प्रेरणा ज्ञानोत्सव का आयोजन 17 मार्च को ब्लाॅक संसाधन केन्द्र अमरोहा (याहियापुर) पर समारोह पूर्वक किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक संगीता
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नौगावां सादात विधायक संगीता चैहान, विशिष्ट अतिथि इन्द्र नन्दन, उपजिलाधिकारी नौगावां सादात द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कम्पोजिट विद्यालय मुकारी की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना तथा प्रावि नाजरपुर खुर्द की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
बीईओ मुकेश ने दी योजनाओं की जानकारी
मुकेश कुमार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरोहा द्वारा समस्त अतिथियों के स्वागत उपरान्त कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहें विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी प्रस्तुत की गयी इसके अन्तर्गत ब्रजपाल सिंह, एआरपी द्वारा मिशन प्रेरणा एवं कक्षा-कक्ष रूपान्तरण के बारे में प्रस्तुतीकरण दी गयी। हेमा तिवारी एसआरजी द्वारा लिंग संवेदीकरण पर तथा अनिल कुमार एसआरजी द्वारा दीक्षा एवं रीड एलांग एप पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। मानव सम्पदा, शारदा एवं समर्थ कार्यक्रम के बारे में भी प्रस्तुतीकरण दिया गया।
गुणवत्तायुक्त शिक्षण की सीख
मुख्य अतिथि संगीता चैहान ने सभी शिक्षकों को मनोयोग से कार्य करने तथा छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण करने पर बल दिया। चन्द्रशेखर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरोहा द्वारा सभी शिक्षकों को सकारात्मक रहते हुए गुणवत्ता युक्त कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत विशिष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों तथा प्रेरक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया एवं मुख्य अतिथि द्वारा छात्र-छात्राओं को निःशुल्क बैग का भी वितरण किया गया।
इस मौके पर मौजूद रहे
कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन मदनपाल सिंह, जिला समन्वयक द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती अमरेश कुमारी, राकेश कुमार गौड़ एवं नवनियुक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी आयशा बी व राजकुमार, जिला समन्वयक तरूण कुमार औलख, शिक्षक नेता विकास चैहान, मुकेश चैधरी, विपिन चैहान, वरन सिंह, नीरज चैहान, लोकेश चैहान, इमरान खां, एसआरजी डाॅ.जितेन्द्र कुमार, अरविन्द कुमार, धर्मपाल सिंह, राजेश पाण्डेय, विवेक चैधरी, अहमद नवाज नकवी, शहाब अली, कपिल चैहान, मृणालिनी सिंह, विरेन्द्र प्रताप, युनूस अली आदि उपस्थित रहें।