डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने अमरोहा जिले की तहसील धनौरा के एक स्कूल में अव्यवस्था मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि और स्कूल परिसर के पास कूड़ा मिलने पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया है।
पीएस धनौरा एक का निरीक्षण
16 मार्च को जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने धनौरा तहसील के प्राथमिक विद्यालय धनौरा नंबर वन का आकस्मिक निरीक्षण किया। दो सहायक अध्यापकों को मोबाइल चलाने में व्यस्त होने के कारण कड़ी नाराजगी के साथ फटकार लगाई। बीएसए को कार्रवाई के आदेश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर में कितने बच्चे पंजीकृत हैं कितने आ रहे हैं और अध्यापकों का उपस्थित रजिस्टर शौचालय की साफ सफाई बच्चों को दिए जाने वाले मध्याहन भोजन आदि बिंदुओं पर प्रधानाध्यापक पूनम रानी से जानकारी हासिल की और स्थिति में सुधार लाये जाने की हिदायत दी। कहा कि यदि स्थिति यही रही तो अगले निरीक्षण में निलंबन कर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
जर्जर बिल्डिंग पर नाराजगी व्यक्त की
रजिस्टर देख कर जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चे 22 पंजीकृत हैं बच्चे कम दिख रहे हैं इसका कारण क्या है और 22 बच्चों के सापेक्ष 05 अध्यापक कार्य क्यों कर रहे हैं। क्या बैठे वेतन लेंगे। पूरी तहसील के स्कूलों कें छात्र व शिक्षक अनुपात सही करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय की जर्जर बिल्डिंग को देखकर नाराजगी व्यक्त की। कायाकल्प के तहत कार्यवाही न किए जाने व परिसर में गंदगी पालीथिन का ढेर को देखकर अधिशासी अधिकारी धनौरा का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्यालय जर्जर होने के बावजूद मरम्मत ने होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित बीईओ को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर तहसीलदार धनौरा सहित अन्य संबंधित अधिकारी प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापक उपस्थित रहे।