डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज के 83 वें दीक्षांत समारोह में कुलसचिव प्रदीप कुमार ने कला सांस्कृति परिषद संगीत विद्यालय अमरोहा को सर्वश्रेष्ठ संगीत विद्यालय का खिताब प्रदान करते हुए केंद्र व्यवस्थापक तनिश कुमार गिरि को सम्मानित किया।
60 साल से संगीत विद्यालय का संचालन
गौरतलब है कि अमरोहा में 60 साल से कला सांस्कृतिक परिषद संगीत विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। पहले इस विद्यालय का संचालन संगीतज्ञ और कुंदन इंटर कालेज के प्रवक्ता विनोद कुमार शर्मा करते थे। सेवानिवृत्त हो जाने के बाद वह लखनऊ शिफ्ट हो गए। अब दो साल से इस विद्यालय का संचालन उनके शिष्य और प्रदेश स्तर पर तबला वादन के लिए सम्मानित तनिश कुमार गिरि कर रहे हैं। इसके संचालन में उनके छोटे भाई संगीत शिक्षक दीप कुमार गिरि भी पूरा सहयोग करते हैं। 5 मार्च को प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज की ओर से समिति के सभागार मंे आयोजित 83 वें दीक्षांत समारोह मंे सर्वश्रेष्ठ कंेद्र संचालन के लिए केंद्रव्यवस्थापक तनिश कुमार गिरि को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सचित अरुण कुमार, संयुक्त सचिव हरिओम कृष्ण श्रीवास्तव, सहायक निदेशक गोपाल प्रसाद, अपर निदेशक देवेंद्र सिंह, नवीन चंद्र आदि मौजूद रहे।
संगीत सेवा का फलः डाॅ. दीपक अग्रवाल
इस उपलब्धि पर कला सांस्कृतिक परिषद संगीत विद्यालय के अध्यक्ष और सन शाइन न्यूज के एडिटर डाॅ.दीपक अग्रवाल ने तनिश कुमार गिरि को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार तनिश कुमार गिरि और दीप कुमार गिरि की लगन व निष्ठा के साथ संगीत सेवा का फल है।