डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ संभाग मुरादाबाद
द्वारा आयोजित संभागीय शास्त्रीय गायन वादन एवं नृत्य संगीत प्रतियोगिता में कला सांस्कृतिक परिषद संगीत विद्यालय अमरोहा का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में विद्यालय के तनिश कुमार गिरि प्रथम (तबला वादन) युवा वर्ग, सार्थक गोस्वामी प्रथम पुरस्कार (गायन) बाल वर्ग, रूपेश कुमार आर्य प्रथम (गिटार वादन) किशोर वर्ग, श्वेता कुशवाहा द्वितीय (कत्थक नृत्य) किशोर वर्ग ने परचम लहराया।
मुरादाबाद में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतियोगिता का आयोजन 7 मार्च को मुरादाबाद में आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज में हुआ। शास्त्रीय संगीत की इस प्रतियोगिता में इस वर्ष 23 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें अलग -अलग विधाओं में 6 प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह विजयी प्रतिभागी उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ द्वारा आयोजित प्रादेशिक प्रतियोगिता में मुरादाबाद संभाग की ओर से लखनऊ जाएंगे और वहां आयोजित होने वाली प्रादेशिक प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
निर्णायक मंडल में हापुड़ से डॉ. निशा रावत, लखनऊ से श्रीमती आकांक्षा श्रीवास्तव एवं बरेली से डॉ. अंजू मिश्रा रहीं।
विजेतआंें को पुरस्कृत किया
प्रतियोगिता के अंत में लगभग 5 बजे से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें लखनऊ अकादमी की ओर से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजय प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए एवं मुरादाबाद संभाग द्वारा समस्त प्रतिभागियों को उनकी प्रस्तुति हेतु इस प्रतियोगिता में भाग लेने लिए प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।
इनका रहा सहयोग
कार्यक्रम में बाबा संजीव आकांक्षा, हिमांशु यादव, श्रीमती बाल सुंदरी तिवारी, श्रीमती रागनी कौशिक, श्रीमती पूर्णिमा भटनागर, डॉ. दिशा भटनागर, जन जागरण कलाकार समिति के अध्यक्ष बृजेश का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संयोजन आदर्श भटनागर ने किया।
अध्यक्ष डाॅ. दीपक अग्रवाल ने बधाई दी
कला सांस्कृतिक परिषद अमरोहा के अध्यक्ष और सन शाइन न्यूज के एडिटर डाॅ. दीपक अग्रवाल ने इस उपलब्धि पर केंद्र व्यवस्थापक तनिश कुमार गिरि और अन्य विजेताओं को बधाई दी और उनकी हौसलाअफजाई की।