डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
क्लिक करें और अमरोहा जनपद के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल में तैनात शिक्षक मतीन अहमद व इरशाद अली से बच्चों को उनके पाठ्यक्रम की काहानी सुनवाइये। इससे क्लास में रोचकता भी आएगी और बच्चे पढ़ाई से भी जुड़ेंगे।
कहानियों का जादू बरकरार
कहानियां जरिया हैं, बच्चों को अच्छे संस्कार देने का, उन्हें बेहतर इंसान बनाने का। कहानियों का जादू हमें एक अनोखी दुनिया में ले जाता है।
बेशक, अब जमाना बदल गया है, अब कहानी सुनने सुनाने का वक्त नहीं रहा, इसलिए इन कहानियों को सुनाने और बताने का जरिया बदल गया है। किताबों के रास्ते अपना सफर तय करती हुईं ये कहानियां बच्चों पर अपना जादू बिखेर सके,इसी उम्मीद के साथ अजय कुमार संयुक्त निदेशक राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद की पहल पर #STELLER #SCERT #PODCAST हमारे प्यारे बच्चों के लिए किस्से-कहानियों को एक मंच पर लेकर आया है। यहां पर कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के सभी विषयों के सभी पाठों को बेसिक टीचर्स द्वारा रोचक रूप में प्रस्तुत किया गया है। इन कहानियों के जरिए आप न सिर्फ अपने बच्चों का मनोरंजन कर सकेंगे, बल्कि उन्हें पाठ से भी जोड़ सकेंगे। इस तकनीक में रेडियो जैसी वक्त की पाबंदी भी नहीं है शिक्षक ,छात्र, अभिभावक जब चाहे तब एक क्लिक पर इन कहानियों को सुन सकते हैं और इनका आनंद ले सकते हैं।
मतीन व इरशाद राज्य स्तरीय कहानी प्रतियोगिता के विजेता
इस सफर में जनपद के विकासखंड जोया से प्रधानाध्यापक मतीन अहमद द्वारा कक्षा 3 हिंदी के पाठ तालाब में चांद तथा मुर्गा और लोमड़ी एवं विकासखंड हसनपुर से प्रधानाध्यापक इरशाद अली द्वारा कक्षा 4 हिंदी के पाठ बोलने वाली गुफा तथा हां में हां नामक कहानी का योगदान रहा यह दोनों अध्यापक पूर्व में राज्य स्तर पर कहानी सुनाने की प्रतियोगिता में चयनित होकर जनपद का नाम रोशन कर चुके हैं।
कहानी सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिएः
लिंक -http://scert-up.com