डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
कलेक्टेट परिसर स्थित जिलाधिकारी के चेम्बर में मनीष चैहान, आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग एवं जिलाधिकारी उमेश मिश्र की उपस्थिति में प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 04 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गये “रिफार्म, परफार्म तथा ट्रान्सफार्म” सम्बन्धी कार्यों से जन-सामान्य को अवगत कराये जाने हेतु शासन के निर्देशानुसार जनपद अमरोहा में 19 मार्च से 24 मार्च तक किये जाने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
डीएम ने दी विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने आयुक्त को कार्यक्रमों की तैयारियों के सम्बन्ध में बिन्दुवार जानकारी हासिल कराई। आयुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये कहा कि शासन द्वारा निर्धारित सभी कार्यक्रमों को शासनादेश के अनुसार सम्पन्न कराया जाये।
जनपदस्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन
अपर जिलाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि 19 मार्च को प्रातः 10.30 से 10.45 बजे तक प्रभारी मंत्री एवं अन्य अतिथिगणों द्वारा कार्यक्रमों का उद्घाटन एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन, 10.45 से 10.50 तक दीप प्रज्जवलन प्रभारी मंत्री एवं अतिथिगणों द्वारा किया जायेगा। सुबह 10.50 बजे से 10.55 बजे तक अतिथिगणों का स्वागत, 10.55 बजे से 11.00 बजे तक कार्यक्रम की रूपरेखा द्वारा मुख्य विकास अधिकारी, अमरोहा द्वारा, 11.00 बजे से 12.00 बजे तक प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण, 12.00 बजे से 12.30 बजे तक उद्यान गोष्ठी के अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी द्वारा उद्यान विभाग की योजनाओं पर चर्चा, 12.30 बजे से 12.40 बजे तक प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गई जनपदस्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन द्वारा अतिथिगण, 12.40 बजे से 01.40 बजे तक विधानसभा एवं अन्य अतिथिगणों द्वारा सम्बोधन, दोहपर 01.40 बजे से 02.00 बजे तक मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री द्वारा सम्बोधन, 02.00 बजे से 02.20 बजे तक प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र/टूलकिट/ट्राईसाईकिल/उपकरणों का वितरण एवं 02.20 बजे से 02.30 बजे तक धन्यवाद ज्ञापन जिलाधिकारी, अमरोहा द्वारा किया जायेगा।
बैठक में मौजूद रहे
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति, उप जिलाधिकारी धनौरा श्री मांगेराम चैहान, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्रीमती दुर्गेश नन्दिनी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।