डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला मजिस्टेªट अमरोहा उमेश मिश्र ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जनपद के समस्त मजिस्टेªट एवं समकक्ष पुलिस के अधिकारी एक दूसरे से समन्वय बनाये रखते हुये साम्प्रादायिक सौहार्द के लिए कानून व्यवस्था की निरन्तर समीक्षा करते रहें।
प्रशासन व पुलिस के बीच समन्वय जरूरी
उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के बीच में प्रभावी एवं कार्यकारी समन्वय होना चाहिए, यह समन्वय जिला स्तर, अपर जिला मजिस्ट्रेट एवं अपर पुलिस अधीक्षक स्तर पर तथा उप जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस उपाधीक्षक/क्षेत्राधिकारी के स्तर पर सुनिश्चित किया जाए, साम्प्रदायिक सद्भाव प्रत्येक दशा में बना रहना चाहिए। अराजक तत्व साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं, उनकी सूची उपजिाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी द्वारा थाना स्तर पर अध्यावधिक करते हुए उनकी गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए।
अभिसूचना तत्र विकसित करना चाहिए
उन्होनें कहा कि पुलिस एवं मजिस्ट्रेट को व्यापक जन सम्पर्क करते हुए अपना अभिसूचना तत्र विकसित करना चाहिए, जिससे किसी भी अप्रिय घटना घटित होने के पूर्व ही परिस्थितियों पर नियंत्रण किया जा सके, अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक सम्प्रदाय के सभान्त/अग्रणी व्यक्तियों के साथ समय-समय पर बैठक आहत कर उनका सहयोग प्राप्त किया जाए एवं उन्हें यह सदेश भी दिया जाए कि यदि कोई साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटना घटित होने की संभावना हो तो निःसंकोच प्रशासन/पुलिस से सम्पर्क कर सूचना दी जाए। ऐसे अवसरों पर लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करने में उनका सहयोग प्राप्त किया जाए और आगामी त्योहारों के दृष्टिगत थाना/तहसील पर शान्ति बैठक आहूत कर लोगों को विश्वास में लिया जाये। ऐसी बैठकों में उपजिला मजिस्ट्रेट/पुलिस उपाधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी द्वारा अवश्य प्रतिभाग किया जाए।
शरारती तत्वों को सूचीबद्ध करें
उन्होनें कहा कि अपने-अपने सबडिवीजन में पूर्व में घटित या वर्तमान के किसी भी प्रकार के ऐसे लम्बित विवाद को जिसके वृहद रूप लेने की संभावना हो, तो उसका शीघ्रातिशीघ समाधान सुनिश्चत कर लिया जाए। शरारती तत्वों को सूचीबद्ध करते हुए उनके विरुद्ध तत्परता से निरोधात्मक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए, जनपद के किसी भी स्थान से ऐसी कोई भी घटना, जिसमें साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका हो, वहाँ मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित करना सुनिश्चित करें। घटनास्थल पर तत्काल पहुँचने से छोटी घटना को विकराल रूप ग्रहण करने एवं उसके परिणामस्वरूप साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति पर त्वरित एवं प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जा सकता है। घटना के लिये जिम्मेदार प्रत्येक अराजक तत्व के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।