डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले मेले व भण्डारे में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसलिये सर्वप्रथम वासुदेव तीर्थ, अमरोहा के शिव मन्दिर, धनौरा पत्थर कुटी, सलेमपुर शिव मन्दिर में पहुंच कर मन्दिर के व्यवस्थापकों से आवश्यक बिन्दुओं पर जानकारी हासिल कर संबंधित उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये हैं।
श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने दिया जाये
उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि पर मन्दिरों में किये जाने वाले जलाभिषेक को शान्तिपूर्वक करायें और भीड़ एकत्र न हो पाये, प्रत्येक श्रद्धालुओं को जलाभिषेक अवश्य करने दिया जाये। जिलाधिकारी ने वासुदेव तीर्थ, धनौरा पत्थर कुटी, सलेमपुर शिव के व्यवस्थापकों से किसी भी प्रकार परेशानी, क्या तैयारियां हैं, भण्डारे की, श्रद्धालुओ के रूकने आदि बिन्दुओं पर जानकारी ली।
शरारती तत्वों पर विशेष नजर
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जाये और कड़ाई से निपटा जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न मार्गों पर लगने वाले भण्डारे/शिविरों पर भोजन आदि की निरंतर जांच कराते रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्त अधिकारी और पुलिस बल आपस में समन्वय बनाये रखें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिकाओं तथा नगर पंचायतों को विशेष सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिये कि वे मार्गों पर स्थापित हैंडपम्पों कों भ्रमण कर सुश्चित करें कि सभी हैंडपम्प ठीक से कार्य कर रहे हैं या नही।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति, उप जिलाधिकारी अमरोहा विवेक कुमार याद, धनौरा मांगेराम चैहान थाना प्रभारी, अमरोहा, धनौरा आदि सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।