डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलालधिकारी ने अभियोजन कार्यों में लापरवाही व गम्भीर अपराधों पर कोई उचित कार्यवाही न होने पर शासकीय अधिकावक्ता फौजदारी का स्पस्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।
अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएं
4 मार्च को जिलाधिकारी उमेश मिश्र की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यलय में कानून एवं शांति व्यवस्था अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें डीएम ने कहा की विवेचना गंभीर तरीके से की जाए। केवल पत्राचार ना किया जाए किसी भी स्थिति में दोषी के साथ शिथिलता न बरती जाय यदि दण्ड में शिथिलता बरती जाती है तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराधी ने जितना बड़ा अपराध किया है उसे अपराध के अनुसार ही दंड मिलना चाहिए ताकि समाज में अपराधियों को शिकंजा कस कर अच्छा संदेश दिया जा सके।
विकास को शांति व्यवस्था जरूरी
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के विकास में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों के द्वारा जनपद में सभी प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए से अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक सभागार में कानून एवं शांति व्यवस्था के संदर्भ में मासिक समीक्षा करते हुए पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही करने की हिदायत दी । कहा कि पूरे जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में जो अपराधी योजना बनाकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं, उनके विरुद्ध प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के द्वारा कड़ाई से कार्यवाही अमल में लाई जाए और अपराधियों पर गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, रासुका तथा आदि कड़ी कार्रवाही सुनिश्चित की जाए ताकि जनपद में अपराधों पर अंकुश लग सके।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सुनीति, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी हसनपुर उप जिलाधिकारी धनौरा उपजिलाधिकारी नौगांवा सहायक निदेशक अभियोजन सहित सभी साशकीय अधिवक्ता उपस्थित रहे ।