डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा परिषद की समग्र शिक्षा अभियान योजनान्तर्गत समग्र शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को 6 मार्च को राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा के प्रांगण में सहायक उपकरण एवं स्कूल बैग वितरण समारोहपूर्वक हुआ।
मुख्य अतिथि एमएलसी डाॅ. हरि सिंह ढिल्लो
समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक बरेली मुरादाबाद मंडल डॉ. हरि सिंह ढिल्लो, विशिष्ट अतिथि सीडीओ चंदशेखर शुक्ला एवं समारोह की अध्यक्षता डॉ. ऋषि पाल नागर जिलााध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अमरोहा ने की। समग्र शिक्षा योजना अंतर्गत एलिम्को कानपुर जो भारत सरकार का उपक्रम है के सहयोग से 28 ट्राई साइकिल 36 व्हीलचेयर 30 बैसाखी 29 रोलेटर 25 एम.आर.किट 40 श्रवण यंत्र एवं स्कूल बैग का वितरण किया गया।
दिव्यांगजन अपने को कमजोर न समझें
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा में शामिल किया जाए। उनके साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं बरता जाए। उन्होंने कहा कि आदमी न छोटा होता है आदमी ना बड़ा होता है। आदमी केवल आदमी होता है। विशिष्ट अतिथि चंदशेखर शुक्ला ने कहा की दिव्यांगजन अपने को कमजोर न समझें। दिव्यांगजन को समाज की सहानुभूति की ही नहीं बल्कि उनको संबल की आवश्यकता होती है । अपना हौसला हिम्मत और जज्बा मजबूत रखें।
बीएसए चंद्रशेखर ने आभार व्यक्त किया
समारोह की अध्यक्षता कर रहे डॉ ऋषि पाल नागर जिला अध्यक्ष भाजपा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से सब लोग लाभान्वित हो रहे हैं। योजनाओं का आम जन को लाभ मिलना चाहिए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदशेखर ने अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।
समारोह में मौजूद रहे
समारोह में धर्मेंद्र कुमार ब्लॉक प्रमुख गजरौला, खुर्शीद हैदर जैदी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा, राकेश कुमार गौड खंड शिक्षा अधिकारी गजरौला, श्री प्रशांत कुमार गुप्ता जिला समन्वयक समेकित शिक्षा, सुमन कुमार प्रतिनिधि एलिम्को कानपुर, आईटी/आर.टी. मनीष कुमार, इमरान, बाबू खां, सुरेंद्र कुमार, पंकज कुमार, अरविंद कुमार, इमरान आदि उपस्थित रहे। समारोह का कुशल संचालन मदन पाल सिंह जिला समन्वयक समग्र शिक्षा अमरोहा ने किया।