डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
सर्व शिक्षा अभियान की समेकित शिक्षा योजना के तहत परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले 6 से 14 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चांे को सहायक उपकरण और स्कूल बैग का वितरण समारोह 9 मार्च को धनौरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मुस्सलेपुर में आयोजित किया गया।
दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना सराहनीय
मुख्य अतिथि धनौरा के विधायक राजीव तरारा और विशिष्ट अतिथि बीएसए चंद्रशेखर रहे। इस मौके पर विधायक ने दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के सरकार के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांग बच्चों के भविष्य को लेकर संवेदनशील है। समेकित शिक्षा से जुड़े शिक्षकों और अधिकारियों का प्रयास भी सराहनीय है।
बीएसए ने कहा कि दिव्यांग बच्चांे की पढ़ाई के साथ-साथ उनके सर्वागींण विकास भी ध्यान दिया जा रहा है।
इस मौके पर बीईओ मुकेश कुमार सिंह, डीसी समेकित शिक्षा प्रशांत कुमार, अमित सिंह तेजा, नरेश कुमार, बाबू खान, रविंद्र कुमार, गजराज, शहाना, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।