डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश(सनशाइन न्यूज)
जनपद अमरोहा के प्रभारी मंत्री विजय कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकर ने बिना किसी भेदभाव के चैतरफा विकास किया है। शासन की योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाना ही प्राथमिकता है।
रिफार्म, परफार्म तथा ट्रान्सफार्म
प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में कलेक्टेªट परिसर में प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 04 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गये “रिफार्म, परफार्म तथा ट्रान्सफार्म” सम्बन्धी कार्यों से जन-सामान्य को अवगत कराये जाने हेतु शासन के निर्देशानुसार 19 से 24 मार्च तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में जनपद में 19 मार्च को सर्वप्रथम आयोजित होने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काट कर किया।
बेसिक शिक्षा समेत अन्य विभाग की प्रदर्शनी
प्रभारी मंत्री ने किया तदोपरान्त् स्वास्थ्य विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण, उद्यान विभाग, व अन्य विभागों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी को अवलोकन कर उनके द्वारा चलाई जा रही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ से आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण उपस्थित लाभार्थियों व कृषकों को दिखाया गया।
सूचना विभाग की पुस्तिका का विमोचन
जनपद अमरोहा में सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका “वर्षों में जो न हो सका, 04 वर्ष में कर दिखाया” का विमोचन प्रभारी मंत्री विजय कश्यप, पूर्व सांसद कँवर सिंह तँवर, विधायक धनौरा राजीव तरारा, विधायक हसनपुर महेंद्र सिंह खडगवंशी, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष ऋषिपाल नागर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता चैधरी, जिलाधिकारी उमेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक सुनीति व अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारियों ने किया।
लाभार्थियों को वितरण
मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री ने सूबे की सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद के अल्पसंख्यक विवाह अनुदान योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजना, जिला उद्योग प्रेात्साहन तथा उद्यमिता, ग्रामीण उद्यमियों को, आरएफ प्राप्त समूहों, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण),उद्यान विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के,आयुष्मान योजना के अन्तर्ग गोल्डन कार्ड, पीएम स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि पीएमस्वनिधि योजना और जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र/टूलकिट/ट्राईसाईकिल/उपकरणों का वितरण किया गया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनपदवासियों एवं प्रदेशवासियों को इस 04 वर्ष की यात्रा में सहभागी बनने के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। हम सब मिलकर प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश मात्र चार वर्षों में देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है और प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी करने का सरकार का संकल्प साकार हो रहा है। उन्होनें कहा कि उप्र की 44 योजनायें देश में नम्बर एक पर हैं। पूर्व की सरकारे जो दशकों में नही कर पायी थी वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 04 वर्षों में कर दिखाया है। उन्होेंने जिले में हुए विभिन्न विकास कार्यों पर रोशनी डाली।
सबका साथ सबका विकास
प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम के अन्त में जनपद के प्रेस मीडिया बन्धुओं के साथ प्रेसवार्ता कर जनपद, प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित योजनाओं की जानकारी को विस्तार से बताया और कहा कि यह सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ कार्य कर रही है और बिना भेदभाव के सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को दिया जा रहा है।
नया कीर्तिमान स्थापित किया
विधायक हसनपुर महेन्द्र सिंह खड़गवंशी ने कहा कि सरकार के 04 साल पहले जिस प्रदेश को देश और दुनिया में बीमारू कहा जाता था, जहां युवा पलायन को मजबूर था, आज उसकी प्रगति और उसकी नीतियां अन्य राज्यों के लिए उदाहरण बन रही हैं। विधायक धनौरा राजीव तरारा ने कहा कि प्रदेश व देश में महिलाएं बालिकाएं अपने-अपने क्षेत्र में नए-नए आयाम लिख रही है।
पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने संकल्प पत्र में जो वादा किया था उसे सरकार ने 04 साल में ही पूरा करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस अवसर पर उद्यान गोष्ठी का आयोजन जिला उद्यान विभाग द्वारा किया गया।
डीएम उमेश ने आभार व्यक्त किया
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने प्रभारी मंत्री, विधायकगणों एवं जनप्रतिनिधियों को सफल कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान के लिये आभार प्रकट किया और कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु पूर्ण मनोयोग से कार्य किया जा रहा है और उसे और बेहतर कर योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को मिलेगा और समाज कि अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाया जायेगा।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर माटी कला बोर्ड के सदस्य और भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश गोला, जिलाध्यक्ष भाजपा ऋषिपाल नागर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता चैधरी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, अमरोहा शशि जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।