डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
27 फरवरी 2021 से शुरू हुए मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके से आयोजन करते हुए जनपद अमरोहा में शिक्षकों ने शानदार प्रदर्शन किया। मिशन शक्ति कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की ब्रांड एम्बेसडर उन्नाव की शिक्षिका डॉ. स्नेहिल पाण्डेय ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।
एसआरजी हेमा के संयोजन में गूगल मीट
अपने-अपने विद्यालयों में जहाँ सबने विशेष कार्य करने वाली स्थानीय महिलाओं को सम्मानित किया,वहीं एसआरजी हेमा तिवारी के संयोजन में आयोजित गूगल मीट से जुड़कर उन सम्मानित महिलाओं को संवाद का अवसर भी दिया। छात्रों के माध्यम से विभिन्न आयोजन भी किये गये।
अमरोहा के लिए यह आयोजन एक उपलब्धि की तरह इस अर्थ में रहा कि कार्यक्रम में ’मिशन शक्ति कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की ब्रांड एम्बेसडर’ उन्नाव से शिक्षिका डॉ. स्नेहिल पाण्डेय भी गूगल मीट से जुड़ी और महिला विमर्श,अधिकारों,सजगता व साहस पर सभी उपस्थित शिक्षकों और स्थानीय महिलाओं से न केवल बात की बल्कि उनके विचारों को भी सुना।लगभग 45 शिक्षक इस आयोजन से ऑनलाइन जुड़े और उनके माध्यम से शताधिक विशिष्ट महिलाएँ भी आयोजन का हिस्सा बनीं। एसआरजी हेमा तिवारी ने सभी शिक्षकों को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए साधुवाद एवं हार्दिक आभार व्यक्त किया।