डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जेएस एच पी जी कालेज अमरोहा के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चैथे दिन डॉ. संयुक्ता देवी एवं डॉ. पीयूष शर्मा के निर्देशन में छात्र -छात्राओं ने पढ़े जनपद ,बढ़े जनपद अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने महापुरूषों की जीवनी, आध्यात्मिक, एवं ऐतिहासिक किताबें पढ़ीं । त्रिभुज आकार ,चक्राकार, प्लस, भारत मां का नक्शे के रूप में बैठ कर स्वयंसेवी छात्र छात्राओं ने पुस्तकें पढ़ी।
महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेंः डॉ अशोक रुस्तगी
स्वाबलम्बन की भावना से स्वयंसेवकों ने व्यर्थ सामग्री से उपयोगी वस्तुऐं बनाईं। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में राजनीति विभाग के अध्यक्ष एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अशोक रुस्तगी ने विद्यार्थियों को महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेकर उनको जीवन में अमल करने को कहा। इस दौरान बोलते हुए डॉ. नवनीत विश्नोई ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने गौरवशाली इतिहास एवं महापुरूषों के लेखों को पढ़ना चाहिए, ये निश्चित रूप से विद्यार्थियों के चारित्रिक विकास में सहायक होगा। अध्यक्षता करते हुए हिंदी विभाग की अध्यक्ष डाॅ. बीना रुस्तगी ने छात्र छात्राओं के कार्य की भूरी भूरी प्रसंशा की और कहा भविष्य में ऐसे सामूहिक प्रोग्राम होते रहना चाहिए। छात्राओं को घर पुस्तकें पढ़ने के लिए भी दी गयी।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर डॉ. विशेष, डॉ. विकास मोहन श्रीवास्तव, डॉ. अमित भटनागर, डॉ. सविता, डॉ. पूजा, डॉ. आभा आदि शिक्षक उपस्थित रहे एवं लक्ष्मी ,रजनी, दिव्या, उमरा, वर्तिका, जूही, विश्वेंद्रि, हिमानी, प्रीती ,शीतल, अंजली, मुवब्सरा ,शिवम्, जीशान, रिजवान, शोएब, विकास, लोकेंद्र, सोमित आदि स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।