डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जनपद अमरोहा के बैनरतले शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर बाहांे पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया।
27 मई को जिला मुख्यालय पर धरना
2 मार्च को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विकास चैहान के नेतृत्व में शिक्षकों ने जोया के बीआरसी नारंगपुर पर 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विकास ने कहा कि एक मार्च से पांच मार्च तक काली पट्टी बांधकर शिक्षण करना है। उन्होंने कहा कि गोपनीय आख्या अंकन हेतु नियमावली के विपरीत जाकर महानिदेशक द्वारा निर्धारित किए गए पैरामीटर का विरोध, पुरानी पेंशन बहाली समेत 21 मांगांे को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। 17 फरवरी को सीएम को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया था। मांगें पूरी न होने पर 27 मई को जिला मुख्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर पुरुजीत सिंह, कपिल चैधरी, विपिन, अनीस अहमद, शमीम अहमद, जहांगीर अहमद, सरताज, फराह परवीन, पूनम, रश्मि रानी, कोमल, संगीता, अजय ठाकुर, हरवीर सिंह, राजलाल, आसिम, राजदीप सिंह, मुशाहिद आदि मौजूद रहे।