डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जनपद अमरोहा में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021 के प्रभारी अधिकारी कार्मिक व प्रशिक्षण/मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि गांव में किसी का भी आतिथ्य स्वीकार नहीं करना है और न ही दावत करनी हैं। मतदान अधिकारियांे व कर्मचारियों की गतिविधियों पर सैकड़ों मोबाइल कैमरों की नजर होगी। यह सोशल मीडिया का युग है। अगर किसी का वीडियो वायरल हो गया तो कार्रवाई तय है।
13 अप्रैल को भी राजकीय इंटर कालेज अमरोहा में 19 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण संचालित हुआ। इसमें सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला ने मतदान कर्मचारियों को सचेत किया कि वह ऐसा कोई काम न करें जो सोशल मीडिया पर वायरल होकर परेशानी का कारण बन जाए। उन्होंने कहा कि अपने खाने की व्यवस्था स्वयं करें किसी पर आश्रित न रहें। उन्होंने सभी कोरोना से बचाव के लिए सचेत करते हुए मतदान की बारीकियांे से रूबरू कराया।
इस मौके पर पीडी मिथलेश तिवारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सशक्तिसरन श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, बीएसए चंद्रशेखर, प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह, बीईओ आयशा बी, प्रिंसी सिंह आदि मौजूद रहे।
प्रशिक्षण मास्टर टेªनर मुराद अली, मुन्ना लाल गौतम, डाॅ. वीरेंद्र शुक्ला, विनोद कुमार, हुसैन मोहम्मद, रामाशंकर आदि ने दिया।
52 कार्मिकों के खिलाफ रिपोर्ट के आदेश
अमरोहा। 13 अप्रैल को राजकीय इण्टर कॉलेज में प्रशिक्षण से 52 कार्मिक अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने अनुपस्थित सभी मतदान कर्मियों पर एफआईआर कराने व संबंधित विभागीय अधिकारियों का स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए हैं। अनुपस्थित मतदान कर्मी रहे हैं वह हर हाल में अगले प्रशिक्षण में आकर प्रशिक्षण ले लें।
स्कूलों में रसोइयां खाना बनाएंगे
अमरोहा। मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि मतदान कर्मचारी रसोइयांे को राशन उपलब्ध कराएंगें, तो वह खाना व नाश्ता बना देेंगे। ऐसी व्यवस्था कराई जा रही है। बूथ वाले स्कूलों में पोलिंग पार्टी के लिए मिड डे मील रसोइयों से खाना व नाश्ता बनवाने की मांग जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विकास चैहान ने सीडीओ से की थी।