डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जनपद अमरोहा में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के कार्मिक प्रभारी और मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने दो टूक कहा कि चुनाव में किसी की भी डयूटी नहीं कटेगी। स्टाफ कम होने से दिक्कत है। इसीलिए परिस्थितियों से तालमेल बैठाते हुए डयूटी कर लोकतंत्र के पर्व में सहयोगी बने।
डयूटी का महत्व समझाया
सीडीओ 11 अप्रैल को राजकीय इंटर कालेज में मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण में पहुंचे। सबसे पहले वह कक्षा संख्या एक में गए और बताया कि 10 अप्रैल को उन्होंने प्रयागराज मंे अपने पिताजी के तेहरवीं की 11 अप्रैल को यहां डयूटी पर पहुंच गए हैं। इसीलिए डयूटी का महत्व समझे। फिर बताया कि वह कोरोना पाॅजिटिव रह चुके हैं पीडी मिथलेश तिवारी व महिला कल्याण अधिकारी सशक्ति सरन श्रीवास्तव भी कोरोन पाॅजिटिव रह चुके हैं और अब कोरोना निगेटिव होकर डयूटी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में सहयोग कर रहे जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार कोरोना पाॅजिटिव हो गए हैं और अब होम क्वारांटाइन हैं। लेकिन निगेटिव होने के बाद चुनाव की डयूटी करेंगें। इसीलिए सभी को डयूटी कर निर्वाचन में सहयोग करना है। साथ ही कोरोना से बचाव के सभी उपाय भी करने हैं।
बूथ पर अधिकतम 20 बैलेट पेपर
इसके बाद उन्होंने पूछा कि एक बूथ पर कितने प्रकार के बैलेट पेपर होंगे लेकिन कोई सही जवाब नहीं दे पाया। तब उन्होंने समझाया कि एक बूथ पर अधिकतम 20 बैलेट पेपर हो सकते हैं। फिर उन्होंने निर्वाचन की अन्य बारीकियांे पर रोशनी डाली और गलती से बचने की सीख।
इसके बाद उन्होंने कक्षा संख्या दो और प्रशिक्षण हाॅल में भी इसी शैली में बात की। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, पीडी मिथलेश तिवारी, जिला महिला कल्याण अधिकारी सशक्ति सरन श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे।
स्थिति को समझकर राहत देेंगे
अमरोहा। राजकीय इंटर कालेज में पंडाल में बैठे सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला के समक्ष एक टीचर डयूटी कटवाने के लिए पहुंचा। उसके बाये हाथ में प्लास्टर था। उसका प्रार्थना पत्र और चिकित्सक के प्रमाण पत्र देखकर उन्होंने कहा कि अभी डयूटी नहीं काट सकते हैं। बूथों और कर्मचारियों की स्थिति को देखकर विचार करेंगे। अगर गुंजाइश बनती है तो डयूटी काट दी जाएगी।
54 कार्मिक अनुपस्थित/रिपोर्ट के आदेश
11 अप्रैल को राजकीय इण्टर कॉलेज में पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी प्रथम द्वितीय तृतीय के प्रशिक्षण में कुल 54 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने अनुपस्थित सभी मतदान कर्मियों पर एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं व संबंधित विभागीय अधिकारियों का स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए हैं कहा है कि जो भी अनुपस्थित मतदान कर्मी रहे हैं वह हर हाल में अगले प्रशिक्षण में आकर प्रशिक्षण ले लें।