डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने गजरौला गेहूं क्रय केंद्र मंडी के निरीक्षण में खामियां मिलने पर डीआरएमओ, एआर को-आपरेटिव, सचिव मंडी को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कर निलंबन की संस्तुति की है।
डीएम को देख कर्मचारी फरार
12 अप्रैल को जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा संचालित गेहूं क्रय केन्द्र गजरौला मण्डी समिति में हो रही तौल का मौके पर जाकर निरीक्षण किया व मौके पर उपस्थित क्रय केन्द्र कार्मिक महेश कुमार, से कितनी तौल की गई है, पैसा कितने दिन में किसान के खाते में दे दिया जाता है आदि बिन्दुओं पर जानकारी हासिल करने पर कोई सटीक जवाब न मिलने पर नाराजगी के साथ कड़ी कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी ने एआर-कोऑपरेटिव, डिप्टी आरएमओ, मंडी सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कर तत्काल प्रभाव से निलबंन हेतु पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान मंडी सचिव के कर्मचारी मौके से फरार हो गए ।
डीएम ने कहा कि किसी भी किसान को परेशान न किया जाये, क्रय केन्द्र पर गेहूं पहुंचने पर तत्काल तौल कराई जाये और निर्धारित समय के अन्दर पैसा उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने कहा कि क्रय केन्द्र पर बोरों व पैसा न होने का कोई भी बहाना किसान से यदि किया जाता है और जानकारी मिलती है तो पूरे स्टाफ पर कार्यवाही की जायेगी।
निर्धारित मूल्य पर खरीद करें
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य रुपए 1975 प्रति कुंतल से कम यदि खरीद की शिकायत मिली तो बख्शा नहीं जायेगा। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी धनौरा को निर्देशित किया कि जितने भी क्रय केन्द्र हैं उनका निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने गजरौला थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुये कहा कि मण्डी में प्रातः खरीद के समय भीड़ नहीं एकत्र होनी चाहिये, सोशन डिस्टेसिंग का शत-प्रतिशत पालन कराया जाये, निर्धारित दूरी पर गोले बनाये जायें, उन्हीं गोलों पर क्रेताओं को खड़े रहकर सामान क्रय करने के निर्देश दिये जायें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुनीति, उप जिलाधिकारी धनौरा मांगेराम चैहान, थाना प्रभारी गजरौला सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।