डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कहा कि बाबा साहब डाॅ. भीमराव रामजी अम्बेडकर ने समाज को नई दिशा दी।
कलेक्ट्रेट सभागार अमरोहा में बाबा साहब डाॅ. भीमराव रामजी अम्बेडकर के 130 वें जन्म दिवस के अवसर पर बाबा अंबेडकर के राष्ट्रीय एकीकरण को समर्पित एवं सामाजिक परिवर्तनकारी जीवन पर आधारित विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें डीएम उमेश मिश्र ने कहा कि सामाजिक सुधारों को अम्बेडकर ने आगे बढ़ाया और सरोकारों को प्राथमिकता दी। उन्होंने हमेशा समाज सुधार और राष्ट्रीय एकीकरण की बात कही।
कोरोना से बचाव जरूरी
जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है। कोरोना से बचाव हेतु मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य है। बाबा साहब भी अनेक प्रकार की आपदाओं सामाजिक कुरीतियों, कुप्रथाओं से लड़ाई लड़ते हुए समाज को नई दिशा दी। उन्हांेने कहा कि हमें डाॅ.साहब के विचारों एवं आदर्शों को अक्षरशः पालन करना चाहिये। बाबा साहब ने सामाजिक बुराइयों से घिरे होते हुये भी इतनी ऊँचाईयों पर पंहुच कर अपना नाम रोशन कर दिया।
अंबेडकर विलक्षण प्रतिभा के धनी थेः एडीएम विनय
अपर जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने कहा कि आज राजनैतिक सोच का समेकित रूप हमारे सामने है, वह संविधान की प्राक्लन समिति की देन है, जो यह बताती है कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की राजनैतिक परख उच्चकोटी की थी और देश को आगे बढ़ाने का जज्बा गजब का था। उन्होंने कहा कि हमारे व्यक्तित्व, आचरण तथा व्यवहार में बाबा साहब की सोच परिलक्षित होनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने ही हमें बताया कि कैसे समाज के अन्तिम व्यक्ति तक, गरीब व्यक्ति तक हमारी बात पहुंचे और जो योजनाएं बनायी जा रही हैं, उनका लाभ पहुंचे।
इससे पूर्व जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार बंसल सहित सभी कलेक्ट्रेट परिसर अमरोहा के अधिकारी/कर्मचारियों ने बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किये।
डीएम उमेश मिश्रः अंबेडकर ने समाज को नई दिशा दी
