डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 के दृष्टिगत 07 अप्रैल से प्रारम्भ नामांकन की प्रक्रिया का सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट के न्यायालय कक्ष संख्या 02 व 04 में किये जा रहे जिला पंचायत सदस्य की नामांकन प्रक्रिया का तत्पश्चात् ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत व सदस्य हेतु जनपद के विकास खण्ड जोया, हसनपुर एवं गजरौला में चल रही नामांकन की प्रक्रिया का मौके पर जाकर जायजा लिया।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश
उन्होंने नामांकन प्रक्रिया में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये कहा कि किसी भी उम्मीदवार व उनके प्रस्तावकों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए सभी का सहयोग पारदर्शिता निष्पक्षता के साथ किया जाय। सभी के साथ समान व्यवहार किया जाय जिस दस्तावेज की आवश्यकता है उसे शालीनता पूर्वक लेकर नामांकन फॉर्म स्वीकार किया जाय।
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कोविड-19 के दृष्टिगत मास्क, सैनेटाईजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश संबंधित उपजिलाधिकारी को दिए । कहा कि भीड़ एकत्र न होने पाए बनाये गए गोलों में ही लोगों को खड़ा किया जाय बारी बारी से लोगों को नामांकन के लिए भेजा जाय यदि कोई व्यक्ति मास्क नहीं लिया है तो उसे मास्क दिया जाय और उसके हाँथों को सेनेटाइज किये बगैर विकास खण्ड में प्रवेश न दिया जाय ।
निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सुनीति, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार, उपजिलाधिकारी हसनपुर धनौरा तहसीलदार हसनपुर क्षेत्राधिकारी हसनपुर धनौरा प्रभारी अधिकारी विकास खण्ड जोया जिला विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।