डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जनपद अमरोहा में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021 के प्रभारी अधिकारी कार्मिक व प्रशिक्षण/मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव की पोलिंग पार्टियों में शामिल महिला पीठासीन अधिकारी को मुक्त कर अन्य जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा मानक में शामिल अन्य कार्मिकांे भी राहत दी गई है।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग के पंचस्थानी चुनाव डयूटी साफटवेयर ने डयूटियांे में बड़ा उलटफेर कर दिया है। जिससे अधिकारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अमरोहा जिले में कई शिक्षिकाओं को पीठासीन अधिकारी बना दिया गया था। जिसका विभिन्न शिक्षक संघों ने विरोध किया। साथ ही जिन महिला कर्मचारियों के बच्चे छोटे हैं उन्हें राहत की मांग की। डीएम उमेश मिश्र ने इस मामले को गंभीरता से लिए और राहत के आदेश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि महिलाओं को पीठासीन अधिकारी पद से मुक्त कर अन्य जिम्मेदारी दी गई है। जिन कार्मिक महिलाओं के 18 माह तक के बच्चे हैं उन्हें डयूटी से मुक्त कर दिया गया है। दिव्यांगों व गर्भवती महिलाओं भी डयूटी से राहत दी गई है।