डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राजकीय इण्टर कॉलेज अमरोहा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी प्रथम द्वितीय तृतीय के प्रशिक्षण में कुल 58 अनुपस्थित पाए गए जिसमें पीठासीन 15 मतदान अधिकारी प्रथम 10 मतदान अधिकारी द्वतीय 14 मतदान अधिकारी तृतीय 19 अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित सभी मतदान कर्मियों पर एफ आई आर कराने व उनके वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं व संबंधित विभागीय अधिकारियों का भी अंतिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं कि जो भी अनुपस्थित मतदान कर्मी रहे हैं जिन विभागों के हैं वह अपने विभाग के संबंधित कर्मचारियों से बात करके प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के लिये बोल दे अन्यथा गंभीर कार्यवाही की जाएगी।
डीएमः प्रशिक्षण निर्वाचन प्रक्रिया की रीढ़
9 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण,पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी प्रथम द्वतीय तृतीय को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिए जा रहे प्रशिक्षण का राजकीय इण्टर कालेज अमरोहा में पहुँच कर अवलोकन किया। जिलालधिकारी उमेश मिश्र ने प्रत्येक कमरे में पहुँच कर मतदानकर्मियों को टिप्स देते हुए कहा प्रशिक्षण निर्वाचन प्रक्रिया की रीढ़ होता है एक गुणवत्तापूर्ण लिया गया प्रशिक्षण निर्वाचन प्रक्रिया को सरल बनाता है इसलिए सभी प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण को गंभीरता पूर्वक लें। शंका का समाधान कर ले मतदान प्रक्रिया के किसी भी बिंदु पर शंका नहीं होनी चाहिए।
गांव में किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें
उन्होंने कहा कि सभी को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं पारदर्शी पूर्वक चुनाव कराना होगा। किसी भी व्यक्ति का आतिथ्य स्वीकार गांव में पहुंचकर नहीं करना होगा सभी व्यक्तियों के साथ समान व्यवहार करना होगा किसी की जीत या हार से आपका कोई मतलब नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी ने सभी मतदान कर्मियों को कोविड-19 का शत-प्रतिशत पालन किए जाने का निर्देश दिए कहा कि मास्क और सेनीटाइजर का प्रयोग अवश्य करें और लोगों को भी प्रेरित करना होगा कोई भी मतदान कर्मी बिना मास्क के नहीं रहना चाहिए। जिलाधिकारी ने प्रत्येक प्रशिक्षण के उपरान्त सभी मतदान कार्मिकों से दिये गये प्रशिक्षण के सम्बन्ध में प्रश्न उत्तर भी किये गये और उनकी सभी शंकाओं का समाधान भी किया गया।
प्रशिक्षण डीआरडीए परियोजना निदेशक मिथलेश तिवारी, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक रामज्ञा कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर की निगरानी मंे दिया जा रहा है।