डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन कोविडकाल में किसी चुनौती से कम नहीं है। एक तो यह ईवीएम से न होकर बैलेट पेपरों से हो रहा है। यह भी बड़ी चुनौती है। अगर यह कहा जाए कि चुनाव का दारमदार बेसिक शिक्षा परिषद के टीचर्स पर है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। मतदान कर्मियों की सर्वाधिक संख्या शिक्षक व शिक्षिकाओं की ही है।
डीएम व एसपी ने लिया जायजा
जिलाधिकारी उमेश मिश्र व पुलिस अधीक्षक सुनीति ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के दृष्टिगत 19 अप्रैल को किये जाने वाले मतदान को शांतिपूर्ण स्वतंत्र निष्पक्ष सम्पन्न कराए जाने हेतु जनपद में बनाए गए पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का मौके पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम सिख इंटर कॉलेज नारंगपुर में पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल तत्पश्चात हसनपुर मंडी समिति , कन्या बिहारी इण्टर कॉलेज रहरा का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस व प्रशसन के आला अफसर भ्रमणशील रहकर व्यवस्था को परखते रहे।
किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें
जिलाधिकारी ने मतदानकर्मियों को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने व कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने का निर्देश दिया। उन्होेंने ने मतदानकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति का आतिथ्य स्वीकार गांव में पहुंचकर नहीं करना होगा सभी व्यक्तियों के साथ मतदान केंद्र में समान व्यवहार करना होगा किसी की जीत या हार से आपका कोई मतलब नहीं होना चाहिए। पंचायत चुनाव बहुत ही चुनौतीपूर्ण है इसमें ईवीएम का प्रयोग नहीं किया जा रहा है बैलट पेपर के द्वारा चुनाव कराया जा रहा है यह बहुत ही महत्वपूर्ण है।
कोविड गाइड लाइन का पालन करें
जिलाधिकारी ने सभी मतदान कर्मियों को कोविड-19 का शत-प्रतिशत पालन किए जाने का निर्देश दिए कहा कि मास्क और सेनीटाइजर का प्रयोग अवश्य करें और लोगों को भी प्रेरित करना होगा कोई भी मतदान कर्मी बिना मास्क के नहीं रहना चाहिए। इस अवसर पर सिख इण्टर कॉलेज नारंग पुर में अपर जिलाधिकारी विनय कुमार उपजिलाधिकारी विवेक कुमार अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरोहा हसनपुर मंडी समिति व गंगेश्वरी रहरा में मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला खण्ड विकास अधिकारों सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।