डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
डीएम उमेश मिश्र ने कहा कि जनपद अमरोहा के नागरिक भय मुक्त सुखमय जीवन व्यतीत करें। अब सभी मेडिकल सुविधाएं जनपद में ही सुलभ हैं। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि जो होम आइसोलेट पाजिटिव मरीज है वह घर पर ही रहकर दिन में दो तीन बार काढ़ा व भाप लें तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही मेडिकल किट का सेवन करें सब ठीक हो जाएगा। धैर्य रख कर काम करें अन्य घर के नागरिक पॉजिटिव व्यक्ति का हौसला अफजाई करें उन्हें प्रेरित करें कि सब सही हो जाएगा ।
कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक
25 मई को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने आरआरटीटीम ,सर्विलांस टीम, निगरानी टीम , दवाओं की उपलब्धता, मास्क ,सेनेटाइजर, पीपी किट ,ग्लब्स ,सैनिटाइजेशन , सहित मुख्य बिंदुओं पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में पर्याप्त टीमें लगाकर ग्रामीण क्षेत्र में और शहरी क्षेत्र में सर्वे कराया जाए। चिकित्सालय में दवाओं की उपलब्धता पर्याप्त होनी चाहिए।ऐसी व्यवस्था हो कि प्रत्येक पाजिटिव व्यक्ति को मेडिकल किट अवश्य मिल जाएं।
बच्चों के टीकाकरण में लापरवाही न हो
डीएम ने कहा कि बच्चों के टीकाकरण के संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बच्चों के टीकाकरण के लिए किए जाने वाली सभी व्यवस्थाएं चिकित्सालय में होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस क्षेत्र में कोविड- मेडिकल किट का वितरण किया जाएगा उससे संबंधित विधायकों का भी सूचना दी जाएगी।
सीएमओ भ्रमण कर हकीकत परखें
उन्होंने कहा कि सभी टीमें सक्रिय रूप से काम करें मुख्य चिकित्सा अधिकारी टीमों की प्रतिदिन समीक्षा करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी भ्रमण कर फील्ड पर वास्तविकता को देखें और कमी मिलने पर कार्यवाही भी करें। उन्होंने कहा कि ग्रमीण क्षेत्र में अधिक से अधिक टीम लगाकर टेस्टिंग कराई जाय। आरआरटी टीम को सक्रिय कर मेडिकल किट के सेवन को बताया जाय।
जल्द जिला आक्सीजन आपूर्ति करेगा
डीएम ने कहा कि जनपद में जिन जिन स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट लग रहा है उस कार्य मे अधिकारी तेजी लाएं। जनपद अमरोहा में पर्याप्त ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं जल्द ही जनपद ऑक्सीजन की आपूर्ति करता जिला बनेगा। कहा कि इस जिले में पर्याप्त ऑक्सीजन प्लांट व कंसंट्रेटर की व्यवस्था की गई है अब जनपद में कोई दिक्कत नहीं है जनपद के किसी व्यक्ति को इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं है। जनपद में पर्याप्त कोविड चिकित्सालय भी बनाये गए हैं जँहा पर सभी तरह की चिकित्सा मुहैया कराई जा रही हैं और गंभीर रोगियों को प्रथम-2 श्रेणी के हॉस्पिटल में चिकित्सा सुविधएं दी जा रही हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारी व डॉ मौजूद रहे ।