डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश(सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने बताया कि जनपद अमरोहा में कुल 15856 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव थे जिनमें 13829 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं वर्तमान में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़ी है। जिले में 7 आक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद
19 मई को डीएम ने जिले में कोविड-19 से संबंधित कार्यवाही के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जनपद में आईसीयू बेड 26 ऑक्सीजन बेड 97 और आइसोलेशन बेड 579 हैं, ऑक्सीजन और दवाएं पूर्ण रूप से उपलब्ध हैं। ऑक्सीजन को मैनेज करने की बहुत बड़ी चुनौती थी जिसे मैनेज कर लिया गया है जनपद में 7 स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कार्यवाही की जा रही हैं।
गांव-गांव जागरूकता अभियान
उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन पर्याप्त है बछरांयू व ढबारसी में कोविड अस्पताल अभी बनाया गया है वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर दी गयी हैं। निगरानी समितियां लगातार भ्रमण शील रहकर रहकर कार्य कर रही हैं सर्विलेंस टीमें प्रतिदिन घर-घर जाकर बुखार खांसी से पीड़ित व्यक्तियों की टेस्टिंग कर रही हैं और पॉजिटिव केस मिलने पर तत्काल रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। आरआर टीम ग्राम में जागरूकता अभियान संचालित कर रही हैं।
कंट्रोल रूम से कोविड अस्पतालों की निगरानी
होम आइसोलेशन के मरीजों से प्रतिदिन डॉक्टरों द्वारा बात की जा रही है और उन्हें घर पर ही सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं कंट्रोल रूम से प्रतिदिन उनकी जानकारी ली जा रही है। जिला कंट्रोल रूम से कोविड अस्पतालों की पूरी निगरानी की जा रही है। इसके लिए शिफ्टवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर की ड्यूटी केवल कंट्रोल रूम के लिये लगाई गई है और मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला को कंट्रोल रूम का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है ।
जिले में आक्सीजन की किल्लत नहीं
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी कोविड अस्पतालों के बेडों में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है जनपद में अब ऑक्सीजन की कोई समस्या नहीं रही है। गांवों में निगरानी समितियों, प्रधान और सचिवों के द्वारा प्रतिदिन निगरानी रखी जा रही है ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा प्रतिदिन प्रत्येक ग्राम पंचायत में सैनिटाइजेशन स्वच्छता की कार्यवाही की जा रही है टेस्टिंग प्रतिदिन कराई जा रही है सर्वे का कार्य घर घर जाकर किया जा रहा है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में प्रत्येक नगर पालिका और नगर पंचायतों में बृहद रूप से सैनिटाइजेशन फॉगिंग और स्वच्छता का कार्य किया जा रहा है ताकि संक्रमण को रोका जा सके।
ब्लैक फंगस के लिए भी प्रोटोकॉल के तहत तैयारी
जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों महिलाओं के ट्रीटमेंट के लिए जिला अस्पताल में व्यवस्था की गई है ब्लैक फंगस संक्रमण फैल रहा है इसके लिए भी प्रोटोकॉल के तहत कार्य किया जा रहा है।
पुलिस की निगरानी मंे तिगरी घाटःएसपी सुनीति
पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बताते बताया कि जागरूकता के लिए जनपद में होर्डिंग लगाई गई हैं और अभियान चलाकर लोगों को मास्क पहने और बिना किसी काम के घर से बाहर निकलने पर रोका जा रहा है मास्क न पहनने वालों का चालान किया जा रहा है और उन्हें समझाया भी जा रहा है उन्होंने कहा कि गंगा घाट पर शवों के संस्कार के लिए कोई दिक्कत न हो इसके लिये तिगरी में 24 घंटे पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है जो प्रोटोकॉल के तहत कार्य कर रही है। इस अवसर अपर जिलाधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी और पत्रकार मौजूद रहे।