Sunday, November 24, 2024
Home > देश > डीएम उमेश: घर बैठे टेली मेडिशन डाक्टरों से परामर्श लें

डीएम उमेश: घर बैठे टेली मेडिशन डाक्टरों से परामर्श लें

डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने बताया कि कोविड संक्रमित मरीजों को व नान कोविड मरीजों को अब घर पर ही समुचित उपचार मिल सके इसके लिए सिटीजन हेल्थ ऐंड रिसर्च सोसाइटी के चिकित्सकों के टेली मिडेशन नंबर जारी किए गए हैं। इसमें शामिल चिकित्सक लखनऊ केजीएमयू दिल्ली एम्स में सेवारत हैं।
किसी मरीज को न हो परेशानी
उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी इसके लिए जिला अस्पताल के चिकित्सकों के साथ ही अब सिटीजन एंड हेल्थ रिसर्च सोसायटी के चिकित्सक भी मरीजों को फोन पर परामर्श देंगे इसके लिए सोसाइटी के चिकित्सको के नंबर जारी किए जा रहे हैं । कहा कि सिटीजन हेल्थ एंड रिसर्च सोसायटी संपर्क मोबाइल नम्बर निम्न हैंः
90 27 63 8621, 9997 510 899 ,9058 32 5901 , 8630 518 5002, 9340 9392 86 ,9837 240 222 ,9045 00 1001 , 80 77 39 2725 ,95 57 860 286, 7310 9898 29 , 89 37 92826 1 ,766 889 1353 हैं।
जिलाधिकारी ने जनपद अमरोहा के सभी नागरिकों से अपील की है किसी भी समस्या के लिए जारी किए गए इन नम्बरों का प्रयोग करें इन किसी भी नंबर पर कभी भी 24 घंटे कॉल कर डॉक्टरों से संपर्क किया जा सकता है ।
टेली मिडेशन डॉक्टरों के नाम
टेली मिडेशन डॉक्टरों के नाम हैं डॉक्टर स्वाति, डॉक्टर ऋषिराज ,डॉक्टर सत्येंद्र यादव, डॉ सचिन कुमार ,डॉक्टर सत्य नंदन ,डॉक्टर वसीम ,डॉक्टर अब्बास अंसारी ,डॉक्टर कंचन, डॉक्टर शिव गुप्ता ,डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉक्टर मुजाहिद ,डॉक्टर खुशी चहल।
लखनऊ केजीएमयू व दिल्ली एम्स में सेवारत
डॉ अलका रानी सिटीजन हेल्थ एवँ रिसर्च सोसाइटी की चैयरमैन है व डॉ कपिल देव शर्मा, सिटीजन हेल्थ एंड रिसर्च सोसाइटी के सचिव हैं कहा कि यह सभी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सतेंद्र यादव मोबाइल नम्बर 9058325901 व डॉ संकल्प वर्मा साईं हॉस्पिटल मुरादाबाद जिनका मोबाइल नंबर 931 9848 417 है उनके सुपर विजन में सभी डॉक्टर्स कार्य करेंगे । जिलाधिकारी ने कहा कि सिटीजन हेल्थ एंड सजेशंस सोसाइटी के यह डॉक्टर्स जनपद अमरोहा व मुरादाबाद के आसपास के क्षेत्र के रहने वाले हैं जो लखनऊ केजीएमयू दिल्ली एम्स जैसे विभिन्न संस्थाओं में कार्यरत हैं ।

Print Friendly, PDF & Email
Dr. Deepak Agarwal
Dr. Deepak Agarwal is the founder of SunShineNews. He is also an experienced Journalist and Asst. Professor of mass communication and journalism at the Jagdish Saran Hindu (P.G) College Amroha Uttar Pradesh. He had worked 15 years in Amur Ujala, 8 years in Hindustan,3years in Chingari and Bijnor Times. For news, advertisement and any query contact us on deepakamrohi@gmail.com
https://www.sunshinenews.in