डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री अतुल गर्ग ने 28 मई को जनपद अमरोहा पहुँच कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कोविड-19 कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने ने कंट्रोल कार्मिकों से मुख्य बिंदुओं पर जानकारी लेते हुए कहा कि शिकायत मिलने के बाद तुरंत संबंधित अधिकारी को प्रेषित की जानी चाहिए और शिकायत का तत्काल निस्तारण होना चाहिए। हर मरीज उपचार होना चाहिए। किसी को कोई परेशानी नहीं होना चाहिए।
डीएम ने कंट्रोल रूम की गतिविधियों की जानकारी दी
जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम के बारे में मंत्री को बिंदुवार जानकारी हासिल कराते हुये कहा कि जितने भी जनपद में कोविड अस्पताल हैं उनकी प्रतिदिन मरीजों की निगरानी यहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे के द्वारा की जाती है कंट्रोल रूम में निगरानी समितियां से भी प्रतिदिन जानकारी ली जा रही है।
कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक
कलेक्ट्रेट सभागार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री अतुल गर्ग की अध्यक्षता में कोविड-19 के दृष्टिगत समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने सर्वप्रथम मंत्री को जनपद अमरोहा में कोविड-19 के संबंध में की जा रही कार्यवाही आरटी पीसीआर, ऑक्सीजन की उपलब्धता कंसंट्रेटर की उपलब्धता एक्टिव केस, होम आइसोलेट ,कंटोनमेंट जॉन, फागिंग ,सैनिटाइजेशन, स्वच्छता, मेडिकल किट ,कंट्रोल रूम के संबंध में प्रतिदिन ली जाने वाली जानकारी व जानकारी के द्वारा तत्काल की जाने वाली कार्यवाही सहित अन्य बिंदुओं पर प्रमुखता से जानकारी हासिल कराई।
कोविड-19 अस्पतालों में पर्याप्त आक्सीजन
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में सात जगह पर ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है और यह सब ऑक्सीजन प्लांट जन सहयोग से लगाए गए हैं कहा कि जनपद के सभी कोविड-19अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था है ऑक्सीजन के संबंध में जनपद में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है सभी कोविड-19 अस्पतालों में कंसंट्रेटर की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कल तहसील हसनपुर के नगर पंचायत सैदनगली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी दो कंसंट्रेटर लगाए गए हैं। निगरानी समितियां सर्विलांस टीम आरआर की टीम सक्रिय रुप से कार्य कर रही हैं। जो होम आइसोलेट हैं उनकी कंट्रोल रूम के द्वारा समय-समय पर सूचना ली जा रही है और उन्हें घर पर ही मेडिकल किट सहित अन्य चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जा रहा है । जिस क्षेत्र में मेडिकल किट दी जाती है संबंधित विधायकों को भी सूचित किया जाता है।
संक्रमण रोकने का प्रभारी कदम उठाएं
मन्त्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मुख्य बिंदुओं पर निर्देश देते हुए कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाया जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी धीरे-धीरे संक्रमण फैल रहा है इसलिए जिला पंचायत राज अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता फागिंग और सैनिटाइजेशन कार्य प्रतिदिन कराएं । कहा कि जनपद में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाय पुलिस को सक्रिय होना चाहिए। जिलाधिकारी ने मंत्री को आश्वस्त किया कि उन्होंने जो निर्देश दिए हैं उनका शत प्रतिशत अनुपालन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सौभाग्य प्रकाश ,भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ. ऋषिपाल नागर, उपाध्यक्ष राकेश वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।