डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
2008 बैच के आईएएस बाल कृष्ण त्रिपाठी की जिलाधिकारी के रूप में जनपद अमरोहा में पहली तैनाती है। अमरोहा के व्यवहारकुशल जिलाधिकारी उमेश मिश्र को बिजनौर का जिलाधिकारी बनाया गया है।
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी शासन में अपनी तेजतर्रार कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बताया कि 2008 में आईएएस का दर्जा मिला था प्रांतीय सेवा में कई महत्वपूर्ण पदों को संभाला है। नवागंतुक डीएम त्रिपाठी 23 मार्च 2021 से विशेष सचिव पंचायती राज के पद पर तैनात हैं।
इससे पहले 1 अगस्त 2019 से 22 मार्च 2021 तक वह समाज कल्याण विभाग के निदेशक रह चुके हैं इससे पहले वह विशेष सचिव खाद्य एवं रसद, हथकरघा सीडीओ सीतापुर चंदौली मैनपुरी एसीईओ ग्रेटर नोएडा अपर जिला अधिकारी बहराइच मुरादाबाद बरेली रह चुके हैं।
सूचना अधिकारी अमरोहा से दूरभाष में बातचीत में जिलाधिकारी त्रिपाठी ने अपनी प्राथमिकता को बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत स्वास्थ्य प्रोटोकाॅल का कड़ाई से पालन कराना सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग कराते हुए कार्य को करना व कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ना व मरीजों में कमी लाना प्राथमिकता होगी । उन्होंने कहा कि शिकायतों व आईजीआरएस की समस्याओं पर विशेष ध्यान देकर उसका गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कराया जायेगा। प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से सजीदा है जिसमें शीर्ष प्राथमिकताओं के साथ समस्याओं पर ध्यान देने के साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं कों जन-जन तक पहुचंना व लाभ पहुचर्ना प्राथमिकताओं में से एक होगी।
बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभपरक योजनाओं को जागरूकता के साथ ही अंतिम छोर में बैठे गरीब पीड़ित व्यक्ति को शासन की सुविधाओं से लाभान्वित करना न्याय दिलाने के साथ ही जनपद में कानून व्यवस्था, शासन की योजनाओ व संकल्पों के अनुरूप आमजन को लाभ दिलाना, जनता की समस्याओ का निराकरण के साथ ही विकास की धारा को अन्तिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुचाये जाने की प्राथमिकता है। शासकीय कार्यो में शिथिलता, लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी।