डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी ने लापरवाही पर सचिव को निलंबित करने, एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने और जिला पंचायत राज अधिकारी का स्पस्टीकरण तलब करने के आदेश दिए हैं।
प्री प्लान निरीक्षण में भी अफसर फेल
शासन के निर्देशानुसार शनिवार और रविवार को लॉक डाउन के दिन विशेष साफ सफाई सेनेटाइजेशन अभियान चलाए जाने के निर्देश के क्रम में 27 जून को जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी प्री प्लान के अनुसार हकीकत जानने के लिये विकास खण्ड अमरोहा के ग्राम पंचायत पीला कुण्ड में निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला के साथ किया। यहां अव्यवस्था देखकर जिलाधिकारी पारा चढ़ गया । कहा कि शासन के निर्देश के बावजूद जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही की गई है जानकारी देने के बावजूद कोई भी कार्य सैनिटाइजेशन सफाई का नहीं कराया गया है।
कार्यशैली सुधाने वरना बाहर का रास्ता देखोंगे
जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी हेमलता को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने, एडीओ पंचायत विमल कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि और जिला पंचायत राज अधिकारी का स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए । उन्होंने कहा कि लापरवाही की भी कोई हद होती है पहले से बता देने के बावजूद भी यह हाल है जहां पर बिना बताए निरीक्षण किया जाता है उसका क्या हाल होगा यह अपनी कार्यशैली सुधारें अन्यथा इनको बाहर का रास्ता दिखाया जाए ऐसे अधिकारी सुधरने वाले नहीं है।
ग्राम प्रधान को भी चेताया
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को बुलाकर निर्देश देते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार शनिवार और रविवार को विशेष रूप से सैनिटाइजेशन और स्वच्छता अभियान चलाया जाए ग्राम की कोई भी नाली व गली बिना सफाई के नहीं रहना चाहिए अन्यथा ग्राम प्रधान पर भी एफआईआर कराकर खर्च की गई धनराशि की वसूली की जाएगी । इस अवसर जिलाधिकारी ने गरीबों को दिए जाने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बनाए गए मकान का भी निरीक्षण किया और किचन बाथरूम खिड़की दरवाजे आदि गुणवत्तापूर्ण न होने घटिया सामाग्री प्रयोग करने के कारण कड़ी फटकार सेक्रेटरी व एडीओ पंचायत को लगाई। लाभार्थी से पाई गई धनराशि की जानकारी ली कहा कि रहना प्रारंभ कर दिया जाए अन्यथा यह समझा जायेगा कि आपके द्वारा यह मकान फर्जी तरीके से लिया गया है आपके इसकी आवश्यकता नहीं है पूरी धनराशि की वसूली आपसे की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चंद शेखर शुक्ला, परियोजना निदेशक मिथिलेश कुमार तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे ।