डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी ने विकास भवन परिसर के कार्यालयोें यथा श्रम विभाग , पंचायती राज विभाग ,महिला कल्याण विभाग ,पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग ,पशुपालन विभाग, सहित अन्य विकास भवन के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें साफ सफाई पत्रावालियों का रखरखाव कूड़ा दान यथा स्थान पर रहना सहित अन्य व्यवस्थाओं को मौके पर जाकर पर देखा और संबंधित कार्यालय के प्रभारी अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शौचालयों की साफ-सफाई, पानी की उचित व्यवस्था होनी चाहिये ताकि कार्यलयों पर कार्य के लिये ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों को परेशान न होना पड़े। कहा कि उचित स्थान पर कूड़ा दान अवश्य होना अभिलेखों और पत्रावलियों का रख-रखाव, रजिस्टर मेन्टेन, लटकते तार, अलमारी के ऊपर समान न रखना, नियमित साफ-सफाई आदि का विशेष ध्यान दिया जाय ।
नदारदों का स्पष्टीकरण
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अनुपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों के स्पष्टीकरण जारी करने के आदेश मुख्य विकास अधिकारी श्री चन्द्रशेखर शुक्ल को दिये। कहा कि मुख्य विकास अधिकारी समय समय पर सभी कार्यालयों का निरीक्षण अवश्य करते रहें। अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जिला विकास अधिकारी परियोजना निदेशक जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अफसर मौजूद रहे।