डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर व मुख्य कार्यालयोें का औचक निरीक्षण किया। जिसमें बन्दोबस्त अधिकारी कार्यालय, नजारत, कोषागार, सूचना विभाग आदि सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण कर सम्बन्धित कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने निरीक्षण में अनुपस्थित मिले अफसरों व कर्मचारियों का स्पष्टीकरण तलब करने के आदेश दिए हैं।
7 जून को जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर के निरीक्षण करने पर नाजिर सदर को निर्देश दिये कि शौचालयों की साफ-सफाई, पानी की उचित व्यवस्था होनी चाहिये। जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे, कलेक्ट्रेट में अग्निशमन यन्त्र, अभिलेखों और पत्रावलियों का रख-रखाव, रजिस्टर मेन्टेन, आवश्यक जगह पर कूड़ादान, लटकते तार, अलमारी के ऊपर समान न रखना, नियमित साफ-सफाई आदि बिन्दुओं पर चर्चा कर सम्बन्धित अधीनस्थों को दिशा-निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अनुपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों के स्पष्टीकरण जारी करने के आदेश अपर जिलाधिकारी विनय कुमार को दिये गये।
डीएम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
इसके बाद जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी ने संयुक्त जिला चिकित्सालय, अमरोहा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्राईवेट कक्ष, जनरल वार्ड महिला तथा पुरूष, पैथोलौजी कक्ष, डाट्स कक्ष, गम्भीर नवजात शिशु ईकाई, पोषण पुनर्वास केन्द्र आदि सहित चिकित्सालय के अन्य वार्डो का निरीक्षण किया और मेडिकल स्टाॅक रजिस्टर, एक्सरे रजिस्टर सहित अन्य चिकित्सालयों के वार्डों का निरीक्षण कर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मरीज को बाहर से दवा न लिखी जाये
जनरल वार्ड का निरीक्षण के समय मरीजों से खाना व दवा समय से मिल रही है या नहीं अन्य बिन्दुओं की जानकारी लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होनें जन औषधि केन्द्र का निरीक्षण करते हुये उपस्थित डाक्टर से दवाओं के रेट व रजिस्टर देखा और कहा कि किसी भी मरीज को बाहर से दवा न लिखी जाये, जन औषधि केन्द्र से दवा लेने के लिये मरीजों को सलाह दें।
जिलाधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय में लगाये जा रहे आॅक्सीजन प्लान्ट के लिये बनाये जा रहे फाउण्डेशन का
निरीक्षण करते हुये मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश देते हुये कहा कि फाउडेशन बनाने में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होनें निर्देश दिये कि अधिक से अधिक मजदूर लगाकर कार्य को पूर्ण किया जाये और एक सप्ताह के अन्दर आॅक्सीजन प्लान्ट शुरू किया जाये ताकि जनपद अमरोहा के नागरिकों को आॅक्सीजन के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य संबंधित डाक्टर्स एवं कर्मचारी उपस्थित थे।