डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय मे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक में कन्या सुमंगला योजना के अमरोहा जिले का आवंटित लक्ष्य 18000 को पाने की रणनीति तैयार की गई।
सीडीओ चंद्रशेखर शुुक्ला ने चेताया
मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने जनपद को आंवटित लक्ष्य 18000 को पूर्ण करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को यह निर्देश दिया गया कि वह प्रत्येक स्कूल, विद्यालय/कालेज का खण्ड शिक्षा अधिकारियों/प्रधानाध्यापकों द्वारा सत्यापन कराया जाये कि जिन बालिकाओं के परिवार का आकार साइज अधिकतम दो का हो एवं जिन्होनें वित्तीय वर्ष 2021-22 में कक्षा प्रथम, कक्षा छः, कक्षा नौ, एवं ऐसी बालिकायें जिन्होनें कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करके स्नातक अथवा 02 वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो। उन सभी पात्र बालिकाओं के शत प्रतिशत पात्र आवेदन पत्र एक सप्ताह के अन्दर आनलाइन करायें, जिससे जनपद को प्रेषित किया गया लक्ष्य यथाशीघ्र पूर्ण किया जा सके।
बीएसए चंद्रशेखर एक सप्ताह में सत्यापन कराएंगे
इस सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने अवगत कराया गया कि वह अपने अधीनस्थ समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा सभी स्कूलों का सत्यापन कराकर उपरोक्त कार्यवाही को एक सप्ताह में पूर्ण करायेंगे।
डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी की सीख
डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी यह निर्देश दिया गया कि जनपद में बालिका के जन्म होने पर एवं बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त जो भी पात्र बालिकायें कन्या सुमंगला योजना से अच्छाादित हो उनके आवेदन पत्र आनलाइन भरवाने की प्रक्रिया को वह अपने अधीनस्थ कार्मिक समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/एएनएम/आशा बहू/आंगनबाड़ी को निर्देशित करें कि वह जनपद में ऐसी समस्त पात्र बालिकाओं के आवेदन पत्र भरवाने की कार्यवाही को एक सप्ताह में पूर्ण कराते हुये आनलाइन आवेदन पत्रों की सूचना से अवगत करायेेंगे।
सभी तहसील एवं विकास खण्ड स्तर के सत्यापनकर्ता अधिकारियों को भी यह निर्देश दिया गया कि अपनी लाॅगिन आईडी पर सत्यापन हेतु लम्बित आवेदन पत्रों का दो दिवस के अन्दर सत्यापन कराकर अपने डिजिटल हस्ताक्षर से आनलाइन अग्रसारित करना सुनिश्चित करेगें।
कोरोना से अनाथ बच्चों के आवेदन दें
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों के लिए चलाई गई योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना को लेकर सभी अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान चलाकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निगरानी समितियों, बाल संरक्षण समितियों, लेखपालों व सचिवों के माध्यम से कोरोना काल में अनाथ हुए 18 साल तक के बच्चों का सर्वे कराया जाए। ऐसे बच्चों का चिन्हांकन सत्यापन के साथ उनके आवेदन प्राप्त करते हुए सूचना के साथ 15 दिन में तैयार कर जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय अमरोहा को भेजी जाएं।
बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति सरन श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत जनपद को कुल 37 फार्म प्राप्त हुए हैं। इसमें 30 फॉर्म सत्यापित हो गए हैं। उन पर जिला स्तरीय टास्क फोर्स से अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है। शेष फॉर्म को सत्यापन के लिए संबंधित एसडीएम और बीडीओ को प्रेषित किया गया है।
इस अवसर पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।