डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
गंगा समग्र संगठन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण के लिए समर्पित संगठन और कोविड महामारी काल में सेवा का भाव लेकर आज का कार्यक्रम ग्राम अव्वल पुर से प्रारंभ हुआ।
बुजुर्ग दंपति परिवार को राशन सामग्री
ग्राम अव्वल पुर में मोहित के प्रस्ताव पर एक बुजुर्ग दंपति परिवार को खाद्य राशन सामग्री सुपुर्द करते हुए मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया । इसके उपरांत संगठन के कार्यकर्ता ग्राम जलालपुर नरायन के तालाब पर पहुंचे । वहां पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने पीपल ,आंवला ,अमरूद , जामुन व सागौन एवं फूल वाले पौधे लगाएं । इसके उपरांत कुछ फूल वाले पौधे जैसे मोगरा , सदाबहार एवं आवंला , अमरूद के पौधे घर के आंगन व घेर में लगाने के लिए भेंट किए गए । इस प्रकार संगठन द्वारा कुल 75 पौधे आज समाज को समर्पित किए गए।
गुरु पूर्णिमा से सघन वृक्षारोपण
इस अवसर प्रान्त सह संयोजक पवन कुमार चैहान ने गुरु पूर्णिमा से होने वाले सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए गांव एवं स्थान चिन्हित करने के लिए कार्यकर्ताओं से वार्ता की । साथ ही पंचवटी वृक्षों की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए कोविड-19 महामारी में प्राण वायु की जिस तरह आवश्यकता पड़ी , उस को ध्यान में रखते हुए हमें पूर्व वर्षों से कहीं अधिक वृक्ष लगाने होंगे , ऐसा संकल्प दोहराया ।
इस अवसर पर जिला वृक्षारोपण प्रमुख मनीष कुमार गुप्ता , जिला संयोजक सुभाष सेनी , अमरोहा खंड संयोजक शांतिस्वरूप , मुनेश, अरविन्द ,मनोज व नाहर उपस्थित रहे। ।