डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर के दृष्टिगत बच्चों के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में वैक्सीन की सप्लाई बढ़ाई जाए। 18 से 44 और इससे अधिक आयु व्यक्तियों का वैक्सीनेशन तेज किया जाए। उन्होंने टीकाकारण की रिपोर्ट भी तलब की है।
सीएचसी गजरौला का निरीक्षण
6 जून को डीएम ने जनपद अमरोहा के सीएचसी गजरौला का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी प्रभारी से भर्ती मरीजों की संख्या, ओपीडी, दवा की उपलब्धता, आरटीपीसीआर, एंटीजन टेस्ट लेने की विधि, आरटी पीसीआर का कितने दिन में रिजल्ट दे दिया जाता है। बच्चों के टीकाकरण, वैक्सीन की उपलब्धता ,वैक्सीन की सप्लाई कैसे की जाती है , बच्चों के टीकाकरण ,वैक्सीन रखने के लिये कोल्ड चैन सहित अन्य संबंधित बिंदुओं पर जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर के दृष्टिगत बच्चों के सभी व्यवस्थाएं कर ली जाए बच्चों के वार्ड जो बनाया गया है उस वार्ड में सभी व्यवस्थाएं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से टीकाकरण की रिपोर्ट तलब की। कहा कि टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए। अन्य बिंदुओं पर भी जानकारी ली।
ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण
जिलाधिकारी ने सीएचसी गजरौला में तैयार ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। कहा कि ऑक्सीजन प्लांट में जो भी अभी समस्याएं हैं उसे जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए , जो प्लांट जिला अस्पताल में लगाया जा रहा है उस प्लांट को एक सप्ताह में हर हाल में प्रारंभ कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जनपद में कितने प्लांट लगाए जा रहे हैं प्लांट में कितना कार्य हुआ है कितना अभी बाकी है उनकी पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री विनय कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री सौभाग्य प्रकाश अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री हरिदत्त नेमी सीएचसी गजरौला प्रभारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे ।
नामांकन प्रक्रिया का भी जायजा लिया
जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी ने सीएचसी गजरौला का निरीक्षण करने के बाद विकासखंड गजरौला में चल रहे ग्राम प्रधान व सदस्यों के रिक्त पदों की नामांकन प्रक्रिया का भी जायजा लिया और नामांकन कार्य में लगे कर्मचारियों अधिकारियों से मुख्य बिंदुओं पर जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मास्क सोशल डिस्टेंसिंग और सेनीटाइजर आने वाले व्यक्ति अवश्य प्रयोग करंें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नामांकन के लिए आए व्यक्तियों से उनको किसी प्रकार की समस्या तो नहीं है सहित अन्य बिंदुओं पर भी जानकारी ली । निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री विनय कुमार खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी अधिशासी अभियंता नलकूप सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।