डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
04 जून 2021 को प्रातः 11 बजे से उप्र भारत स्काउट एंेड गाइड, जनपद संस्था अमरोहा तथा रोटरी क्लब अमरोहा के संयुक्त तत्वावधान में कोविड 19 की गाइड लाइन्स के प्रचार प्रसार हेतु विशेष जागरूकता अभियान स्काउट संस्था के अध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार व प्रादेशिक संगठन आयुक्त सितारा त्यागी के निर्देशन में चलाया गया।
यह अभियान कोतवाली से होते हुए बाजार गुजरी, सर्राफा बाजार, कटरा, बसावनगंज, चकली, घेर मुनाफ, शफात पोता, अनारवाली ज्यारत के मुख्य बाजारों से होते हुए कोट चैराहे तक चलाया।
मास्क का सही से प्रयोग करने की अपील
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने स्काउट टीम को हरी झंडी दिखा कर अभियान की शुरुआत की। सभी आगंतुकों, राहगीरों तथा व्यापारी भाइयों को कोरोना से सुरक्षित रहने, कोविड गाइड लाइन्स का पालन करने तथा मास्क का सही से प्रयोग करने की अपील की। स्काउट वॉलिंटियर्स राहगीरों को जागरूक करते हुए चल रहे थे तथा मास्क की उपयोगिता समझा रहे थे।
घरों से अनावश्यक न निकले
डिस्ट्रिक्ट चीफ कमिश्नर स्काउट एंेड गाइड तथा जेएस हिन्दू इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.जीपी सिंह ने कहा कि सरकार ने लॉक डाउन में ढील दी है लेकिन कोरोना ने हमें कोई ढील नहीं दी है। उससे अपने आप को बचाना है। घरों से अनावश्यक न निकलें, 2 गज की दूरी बनाए रखें। सरकार के इस अभियान में सहयोग करें।’
रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से अपने को बचाना है और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखना है। जागरूकता ही इससे बचाव है। जिला कमिश्नर स्काउट और एकेके इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य आदिल अब्बासी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बहुत जनहानि हुई है, परिवार तबाह हुए हैं। अतः कोरोना को लेकर बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है।’
मास्क दिखाने को नहीं बल्कि सुरक्षा के लिए
कार्यक्रम संयोजक कुंवर विनीत अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को कोरोना गाइड का पालन प्राथमिकता के आधार पर करना चाहिए। मास्क किसी को दिखाने के लिए नही बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए है। जिला संगठन आयुक्त स्काउट अजय कुमार और जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती मंजू सिंह अपनी स्काउट व गाइड की टीम को लेकर कोतवाली पहुंचे। स्काउट सचिव जैद बिन अली ने सहयोगी संस्था रोटरी क्लब अमरोहा का आभार जताया।
इस अवसर पर रोटरी सचिव रवि माहेश्वरी, ट्रेजरार आशीष गोयल, अभय आर्य, निशिल सरन, जेएस हिन्दू इण्टर कॉलेज, आईएम इण्टर कॉलेज तथा एकेके इण्टर कॉलेज के स्काउट गाइड वॉलिंटियर्स शशि सैनी, विमल कुमार, मो. अजीम, सहादत अली, इमरान हुसैन, अयान खान, सचिन कुमार, गौतम कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
लॉक डाउन में ढील पर कोरोना में ढील नहींः जागरूकता जरूरी
