डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
विश्व पर्यावरण दिवस पर जेएसएच पीजी कॉलेज अमरोहा में कार्यक्रम अधिकारी डॉ संयुक्ता देवी ने राष्ट्रीय सेवायोजना के छात्र छात्राआंे द्वारा वृक्षारोपण कराया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर बीवी बरतरिया एनसीसी प्रभारी डा.ॅ मनन कौशल ने भी वृक्षारोपण किया।
वृक्षारोपण कर प्रकृति का श्रृंगार करें
डाॅ. वीबी बरतरिया ने कहा हमारे जीवन मेें वृक्षों का विशेष महत्व है वृक्षों के बिना जीवन सुरक्षित नहीं है सभी छात्र छात्राएं गांव तथा अपने आस पास जन-जन को प्रेरित करें कि वह आज के दिन एक एक वृक्ष जरूर लगाएं। प्रकृति हमें अनुदान देती है वृक्षारोपण कर प्रकृति का श्रृंगार करे तथा उसका संरक्षणभी करे। डाॅ. संयुक्ता देवी ने कहा प्रकृति हमे अमूल्य निधि जीवन प्रदान करती है। प्रकृति से लेना है तो देना सीखे। इसलिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए। अतुल अग्रवाल अपन टंडन पुनीत जीशान राहुल राना दिव्या आर्या लायबा सनोबर फहमिद अंकुश वर्मा प्रदीप आदि ने पौधारोपण किया।