डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी ने जिले की बाढ़ चैकियांे पर चैकसी व स्टाफ तैनाती के आदेश दिए हैं।
18 जून को डीएम ने विधायक हसनपुर महेंद्र खड़क वंशी अपर जिलाधिकारी विनय कुमार व बाढ़ खण्ड के अधिशासी अभियन्ता के साथ विकास खण्ड हसनपुर में गंगा के बाएं किनारे पर स्थित हसनपुर तटबंध प्रथम चरण के 4.735 व 4.67 किलोमिटर पर निर्मित क्षतिग्रस्त स्तर के कार्य एवं ग्राम दयावली में गंगा के कटान का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। तटबंध के अधूरे कार्य को अधिक से अधिक मजदूर लगाकर बरसात के पहले पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये ।
बाढ़ से गांव प्रभावित ना हो सके
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड को आवशयक दिशा निर्देश देते हुए कहा की बाढ़ से बचाव के पूरे इंतजाम किए जाए बांध को पूरा मजबूती के साथ बनाया जाना चाहिए ताकि गंगा बाढ़ से गांव प्रभावित ना हो सके । कहा कि कटान रोकने के लिए पूरा प्रयास किया जाए। जिलाधिअधिकारी ने कहा कि संवेदनशील जगह पर ठोकरे बना दिया जाय, कहा कि स्टीमेट तैयार कर शासन को पत्र लिखकर धन की मांग की जाय । तटबंध निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी लापरवाही करने पर कड़ी कार्यवाही की हिदायत दी।
तटबंधों की मरम्मत पर विशेष ध्यान दें
उन्होंने कहा कि बाढ़ से सुरक्षा के लिए तटबंधों की मरम्मत और बचाव कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाय नाराजगी जताते हुए कार्य को समय से पूरा करने की चेतावनी दी। डीएम ने निर्देश दिए कि तटबंध की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए उस पर निरन्तर नजर बनाए रखें। आवश्यकतानुसार बाढ़ चैकियों पर स्टाफ की तैनाती के साथ ही बचाव और राहत कार्य के लिए सभी पूर्व तैयारियाँ रखी जाएं।