डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने ग्राम पंचायतों में हैण्डपम्प रिबोर का कोई पूर्ण नहीं होने पर जिला पंचायत राज अधिकारी को कड़ा किया।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण समीक्षा
19 जुलाई को डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गाँधी सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत नगर पालिका/नगर पंचायतों व जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में चलाये जाने वाले विशेष स्वच्छता, सैनेटाईजेंशन, फागिंग व हैण्डपम्प रिबोर, शुद्ध पेय जल की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को नाराजगी के साथ कड़ी फटकार लगाते हुये कहा कि ग्राम पंचायतों में हैण्डपम्प रिबोर का कोई भी कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है और संचारी अभियान समाप्ति की ओर है।
उन्होंने कहा कि जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में वृह्द रूप से साफ-सफाई, सैनेटाईजेशन, नालियों व जल भराव वाले स्थलांे में चूना व एन्टी लार्वा दवा का छिड़काव अभियान चलाकर किया जाना चाहिये।
सामुदायिक शौचालय में ताला लगा होने की शिकायत
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में बनाये गये अधिकतर सामुदायिक शौचालय में ताला लगे होने की शिकायत प्राप्त हो रही है, कहा कि किसी भी ग्राम पंचायत की सामुदायिक शौचालय में ताला लगा हुआ पाया जाता है, तो कठोर कार्यवाही की जायेगी। प्रत्येक सामुदायिक शौचालय के प्रयोग करने योग्य होना चाहिये।
जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि प्रत्येक नगर निकाय में वृह्द रूप से साफ-सफाई, सैनेटाईजेशन, नालियो व जल भराव वाले स्थलो में चूना व एन्टी लार्वा दवा का छिड़काव अभियान चलाकर किया जाना चाहिये।
गोल्डन कार्ड बनाने को अभियान चलाएं
जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड बनाये जाने के लिये अभियान चलाया जाये। जिन परिवारों का नाम व पता व अन्य डाटा में त्रुटि है तो सभासदो व अन्य नगर निकाय के कर्मचरियों के द्वारा मौके पर सम्पर्क कर उसे सही किया जाये और योजना से पात्र लोगो को लाभान्वित किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 12 से 25 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान में घर-घर जाकर सर्वे करें और संक्रमित पाये जाने पर उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, सीएमओ डाॅ. संजय अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत, सभी एमओआईसी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।