डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
हेल्पिंग हैंड्स से जुड़े अजीत चैधरी ने 17 वर्षीय विशाल के लिए रक्तदान कर इंसानियत की मिसाल कायम की। दो दिन से रक्त के लिए परेशान विशाल के परिजनों द्वारा संपर्क करते ही ग्रुप से जुड़े अजीत चैधरी स्वयं आगे आये तथा एक घंटे के अंदर ही ब्लड बैंक पहुँच कर किशोर के लिए रक्तदान किया ।
हेल्पिंग हैंड्स की मुहिम
रक्तदान से जुड़े एक युवा समूह ‘‘हेल्पिंग हैंड्स‘‘ की ओर से एक मुहिम शुरू की गयी है, जिसमे जरूरतमंद लोगो को निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराने के लिए शहर अमरोहा से लोग जुड़ रहे है ।
युवा हर वक्त रक्तदान के लिए तैयार
इस ग्रुप से जुड़े युवा हर वक्त रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं, यहां धर्म-जाति का कोई बंधन नहीं है। हर जरूरतमंद के लिये रक्तदान किया जाता है। इसके लिए आकर्ष त्यागी और अजितेश गुप्ता द्वारा बाकायदा एक व्हाट्सएप ग्रुप भी संचालित किया जा रहा है, जिसमंे अमरोहा से अनेक युवा जुड़े हुए हैं और लगातार सोशल मीडिया के माध्यमों से रोज नए सदस्य जोड़े जा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगांे तक मदद पहुचाई जा सकें ।