डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा जनपद में बढ़ते पत्रकार उत्पीड़न के मामलों के मद्दे नजर शनिवार को नायाब अब्बासी डिग्री कालिज में पत्रकारों की एक बैठक हुई। जिसमें रहरा क्षेत्र में गत दिनों एक पत्रकार को सार्वजनिक स्थल पर अपमानित करने व पीटे जाने की घटना पर गहरा रोष व्यक्त किया गया।
पुलिस पर लावरवाही का आरोप
वरिष्ठ पत्रकार तुला राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार डाॅ. महताब अमरोहवी ने कहा की सुप्रीम कोर्ट से लेकर सरकारें पत्रकारों की सुरक्षा की बात करती हैं लेकिन वास्तविकता में ऐसा कुछ नहीं हैं ,रहरा क्षेत्र में एक पत्रकार को एक शराब की दुकान पर काम करने वाले कर्मी ने बुरी तरह पीटा , गालियों की बौछार की गई और वहां मौजूद पुलिस कर्मी मूक दर्शक बना रहा जिस ने मानवता के नाते भी पत्रकार को नहीं बचाया आश्चर्य जनक बात यह हैं कि सोशल मीडिया पर वीडीओ वायरल होने के बाद भी पुलिस प्रशासन ने मात्र मामूली मारपीट की घटना में रिपोर्ट लिखी है जबकि पत्रकार को गंभीर चोटें मेडिकल में आई है, उन्होंने संबंधित शराब की दूकान का लाइसेंस रद्द करने के साथ साथ संबंधित पुलिस कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई करने व रिपोर्ट में गंभीर चोट पहुंचने वाले धाराओं को शामिल करने की मांग की।
उन्हों ने बताया कि इस घटना के बाद भी तीसरे दिन एक अन्य पत्रकार को स्कूल में बंधक बनाया गया जिस को पूरी तरह छुपाया गया जिससे पत्रकारों में चिंता व्याप्त होना स्वभाविक हैं।
पत्रकारों से बदसलूकी चिंताजनक
बैठक में पत्रकार मुहम्मद माजिद ने कहा कि यह अन्याय हैं जो बढ़ता ही जा रहा है हमें इस मामले में आवाज उठाने की जरूरत हैं अन्यथा सड़कों पर पत्रकारों के साथ अन्याय बढ़ता ही जायेगा। जबकि बृजेश कुमार ने कहा कि पत्रकारों को लगातार निशाना बनाया जा रहा हैं इस मामले में उच्च अधिकारियों से सम्पर्क किया जाए तथा पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
सोमवार को डीएम व एसपी को ज्ञापन देंगे
इस अवसर पर तुला राम ठाकुर ने कहा की सोमवार को एक ज्ञापन जिला अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक अमरोहा को दिया जाए जिस में इस प्रकरण की किसी अन्य अधिकारी से जाँच कराने व संबंधित आरोपी को जेल भेजने की मांग की जाये। बैठक में अली हसनैन नकवी ,गौरव श्रीमाली ,मयंक शर्मा ,परवेज अख्तर समेत अन्य पत्रकारों ने भी पत्रकारों के साथ हो रहे अमानवीय अत्याचार की कड़ी आलोचना करते हुए कार्रवाई की मांग उठाई।