डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
प्रेमचंद जयंती पर किया गया नार्वे से अंतरराष्ट्रीय प्रेमचंद सम्मान। इसमें अमरोहा के जगदीश सरन हिंदू पीजी कालेज के हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर और विश्वविख्यात साहित्यकार विश्वयात्री डॉ. कामता कमलेश को भी सम्मानित किया गया।
31 जुलाई 2021 को प्रेमचंद जयन्ती पर भारतीय-नार्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम, नार्वे एवं द्विभाषी पत्रिका स्पाइल दर्पण द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्रेमचंद सम्मान दिये गए। यह सम्मान कथा, आलोचना, व्यंग्य, रंगमंच और साहित्यिक पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट अवदान के लिए दिए गए।
ये सम्मान उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी और ओस्लो, नार्वे में भारतीय दूतावास में राजदूत डॉ. बी. बाला भास्कर और थूरस्ताइन विंगेर और संस्था के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार सुरेशचन्द्र शुक्ल शरद आलोक द्वारा प्रदान किए गए। पुरस्कार अलंकरण समारोह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया गया ,जिसका यू ट्यूब पर लाइव प्रसारण भी हुआ ।
अमरोहा जगदीश सरन हिंदू डिग्री कॉलेज के भूतपूर्व हिंदी प्रोफेसर डॉ. कामता कमलेश को अंतरराष्ट्रीय प्रेमचंद आलोचना सम्मान अर्पित किया गया ।
ज्ञातव्य है कि भारत नार्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम, नॉर्वे विगत तीन दशकों से भारत नॉर्वे के मध्य मैत्री और सांस्कृतिक सम्बन्धों को मजबूत करने में महत्त्वपूर्ण योगदान दे रही है। संस्था द्वारा दुनिया की पहली द्विभाषी पत्रिका स्पाइल दर्पण का प्रकाशन किया जाता है, जो हिंदी एवं नॉर्वेजियन भाषा मे प्रकाशित होती है।