डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा जिले के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को 45 नए शिक्षक मिल गए। नियुक्ति पत्र पाकर सभी टीचर्स के चेहरे खिल गए।
23 जुलाई 2021 को 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत प्रदेश में नव चयनित 6696 शिक्षक भर्ती के तहत जनपद में 45 अभ्यर्थियों को राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा के सभागार में कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार समारोह आयोजित कर नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस दौरान सभी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन भी सुनवाया गया। जो अभ्यर्थी तकनीकी खामी के कारण से नियुक्ति पत्र से वंचित रह गए हैं उन्हें खामी दूर होने के बाद नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
शिक्षा व शिक्षकों के महत्व पर रोशनी डाली
जनप्रतिनिधिगण एवं जिलाधिकारी ने समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिथियों का पुष्पकली भंेट कर स्वागत किया गया। समारोह को शिक्षक विधायक बरेली-मुरादाबाद मंडल डॉ. हरि सिंह ढिल्लो, राजीव तरारा विधायक धनौरा, महेंद्र सिंह खडगवंशी विधायक हसनपुर, श्रीमती शशि जैन, अध्यक्षा, नगर पालिका परिषद अमरोहा, डॉ. ऋषिपाल नागर जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अमरोहा श्रीमान बालकृष्ण त्रिपाठी जिलाधिकारी, चंदशेखर शुक्ला मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षा व शिक्षकों के महत्व पर रोशनी डाली और शुभाशीष प्रदान किया।
बीएसए चंद्रशेखर ने आभार व्यक्त किया
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह में दिनेश कुमार चिकारा प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा, भाजपा जिला महामंत्री पूरन सिंह सैनी व राकेश वर्मा, प्रेम सिंह सैनी, बचन सिंह नागर, खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार सिंह, राकेश कुमार गौड़, अमरेश, पवन कुमार, आयशा बी, डायट प्रवक्ता मुनेंद्र कुमार, जिला समन्वयक मनोज कुमार, प्रशांत कुमार, सत्येन्द्र कुमार, ज्योति शेखर, चश्मुद्दीन, अरविंद कुमार आशीष टंडन, योगेंद्र सिंह, धर्म सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व डीसी मदनपाल सिंह ने किया ।