डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
10 जुलाई 2021 को भारत विकास परिषद मैत्री शाखा अमरोहा ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर नगर स्थित जेएस हिन्दू इण्टर कॉलेज अमरोहा के प्रांगण में अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गोष्ठी का आयोजन कर पेड़ों के संरक्षण का संकल्प लिया।
वृक्षारोपण व गोष्ठी में मुख्य अथिति के रूप में हिन्दू कॉलेज की प्रबन्ध समिति के प्रबंधक व वरिष्ठ समाज सेवी अनिल स्वरूप टण्डन तथा अति विशिष्ट अतिथि कॉलेज के प्रधानाचार्य तथा उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अमरोहा के जिलाध्यक्ष डॉ. जीपी सिंह रहे।
पर्यावरण संतुलन को वृक्ष लगाना जरूरीः अजय
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी ने कहा कि वृक्षों की हमारे जीवन मे बहुत उपयोगिता है। पर्यावरण संतुलन को वृक्ष लगाना बहुत ही आवश्यक है। कोरोना काल मे ऑक्सीजन की महत्ता इसका प्रमाण है।
परिषद के दो सदस्यों मुकेश अग्रवाल तथा अनुज माहेश्वरी ने आज अपने जन्म दिन पर एक एक पौधा लगाकर नई शुरुआत की।
पेड़ों का संरक्षण जरूरीः अनिल टंडन
मुख्य अतिथि अनिल स्वरूप टण्डन ने कहा कि पौधों को लगाने के साथ साथ उनका संरक्षण भी बहुत जरूरी है। अति विशिष्ट अतिथि डॉ. जीपी सिंह ने कहा कि भारत विकास परिषद ने अपने स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण करने का जो कार्य किया है वह बहुत ही सराहनीय है। पेड़ पौधों से ही धरती का श्रृंगार है। और इन्ही से हमें जीवन मिलता है।
इस मौके पर मौजूद रहे
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अरुण रस्तोगी ने किया। इस अवसर पर संरक्षक प्रमोद गुप्ता जब्दी वाले, संदीप मालीवाल, कोषाध्यक्ष इन्द्र मोहन गुप्ता, अंकित अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अनुज माहेश्वरी, विवेक नारायण, गौरव कपूर, अनुपम अग्रवाल, अतुल सक्सेना, प्रबोध रस्तोगी, संजय बाहेती, शशि चतुर्वेदी, पिंकी बाहेती, मोनिका रस्तोगी, नीतू रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।