डॉ. दीपक अग्रवाल
गोरखपुर/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
गोरखपुर के नवागत जिलाधिकारी विजय किरन आनंद के चार्ज संभालने के बाद बीएसए कार्यालय के निरीक्षण की सोशल मीडिया पर वायरल खबर फर्जी है। साथ ही उनका बैठक को संबोधित वीडीओ गोरखपुर के डीएम विजय किरन आनंद के संबोधन कैप्शन के साथ भी वायरल हो रहा है वह भी पुराना है। उस वीडीओ में वह बीईओ की बैठक को बतौर महानिदेशक बेसिक शिक्षा संबोधित कर रहे हैं।
यह सूचना हो रही वायरलः
विजय किरण आनंद जी , डीएम , गोरखपुर की आज पहले ही दिन बैठक बेसिक विभाग के साथ , आज ही बीएसए ऑफिस का निरीक्षण , कल से जिले का दौरा ,जहां जाएंगे वहां के विद्यालयों में भी जाएंगे, संबंधित ब्लॉक के बीईओ और एआरपी साथ में उपस्थित रहेंगे।
इस सूचना को लेकर जब गोरखपुर के बीएसए रवींद्र से बात की गई तो उन्होंने इसे फर्जी करार दिया है। रवींद्र ने भी हाल ही में गोरखपुर में बीएसए का कार्यभार ग्रहण किया है। इससे पहले वह करीब चार साल तक सहारनपुर बीएसए रहे हैं। इसीलिए डीएम विजय किरन आनंद से उनके पुराने संबंध है और वह उनकी कार्यशैली व व्यवहार को समझते हैं।
बीएसए ने बताया कि डीएम विजय सर की कार्यप्रणाली और व्यवहार अच्छा है। वह हमंे मोडिवेट करते हैं और काम करने वालों का सम्मान करते हैं।