डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष ललित सिंह तंवर ने कहा कि गांवों में शिक्षा व विकास उनकी प्राथमिकता होगी। गांव का विकास हर व्यक्ति को दिखना चाहिए और उसे उसका लाभ भी मिलना चाहिए।
भाजपा कार्यालय पर प्रेस वार्ता
11 जुलाई को भाजपा जिला कार्यालय पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष एवं भाजपा जिला अध्यक्ष डाॅ. ऋषि पाल नागर ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया।
इसमें श्री तंवर ने कहा कि ग्रामीण अंचल में जो कार्य अभी तक नहीं हुए हैं वहां विकास कराया जाएगा। गांवांे में शिक्षा, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाएं उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कोरोनाकाल में पत्रकारों की सराहना की। कहा कि करोना काल में जिस तरह से कार्यकर्ताओं ने नर सेवा नारायण सेवा कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागृत किया और अपनी जान की परवाह ना कर के लोगों के बीच गए वह सराहनीय है।
हर वर्ग के लोगों का सम्मान
अध्यक्ष ने कहा कि हर समाज हर वर्ग के लोगों का सम्मान किया जाएगा उन्होंने बताया कि हमारे पिता निवर्तमान सांसद चैधरी कंवर सिंह तंवर ने जो समाज की सेवा का संकल्प लिया है वह भी उन्हीं के मार्ग पर चलकर लोगों की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर सभी वर्गों को आगे बढ़ाने का प्रयास होगा। उन्होंने भाजपा और शासन के विकास कार्याें की सराहना की।
आक्सीजन प्लांट लगाया
उन्होंने कहा कि करोनाकाल में जिस समय लोगों की सांसो की गति रुक रही थी उस समय ऑक्सीजन की जनपद में बहुत कमी थी उस कमी को पूरा करने के लिए निवर्तमान सांसद चैधरी कंवर सिंह तंवर ने जनपद में ऑक्सीजन की कमी ना होने का संकल्प लिया और ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की।
रिकार्ड तोड़ विकासः ऋषिपाल नागर
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ. ऋषिपाल नागर ने जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि सूबे की सरकार ने विगत 4 वर्षों में इतना विकास कार्य किया कि है कि पिछले 70 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ ऋषि पाल नागर जिला महामंत्री पूरन सिंह सैनी राकेश वर्मा चंद्रभान भाटी जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल आईटी विभाग अनुज ओलख अमित रस्तोगी विशाल देव बाल्मीकि बदन सिंह नागर डाॅ. मनन कौशल नरेंद्र धारीवाल शुभम चैधरी राजीव चैहान सरदार सुरेंद्र सिंह ढिल्लों जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।