डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक पूनम द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक सम्बन्धित उप जिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी संबंधित थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ 10 जुलाई 2021 को होने वाले क्षेत्र पंचायत प्रमुख के मतदान के दृष्टिगत विकासखंड गंगेश्वरी हसनपुर व धनौरा जोया में फ्लैगमार्च निकाला। इस दौरान शहर की गलियों में पैदल भ्रमण किया।
आराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए
जिलाधिकारी ने उप जिला अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी मतदान में बाधा डालने वाले आराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए किसी भी कीमत पर माहौल खराब करने वाले व्यक्तियों को बक्सा न जाय ,। कहा कि मतदान केंद्र में केवल मतदाता ही अंदर प्रवेश कर सकेगा अन्य कोई व्यक्ति अन्दर जाने के लिए प्रयास करता है तो उसके साथ कड़ाई से निपटा जाए कहा कि मतदान प्रक्रिया पूरी पारदर्शी होनी चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी स्तर पर होती है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
किसी के दबाव में न आएं
जिलाधिकारी ने कहा कि चाहे जितना भी बड़ा दबाव आए लेकिन निर्वाचन प्रक्रिया निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही संपन्न कराई जाएगी किसी भी व्यक्ति का दबाव आये पूरी ईमानदारी से कार्य करना होगा। जिलाधिकारी ने मीडिया से बात चीत में बताया कि सभी विकास खंडों में पर्याप्त पुलिस तैनात कर दिया गया है संवेदनशील ब्लाकों पर अतिरिक्त फोर्स लगाया गया है । उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश करते हुए कहा कि आवश्यक जगहों पर बैरिकेडिंग कराई जाए और वहां पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाए ।
हर जगह पर्याप्त पुलिस बल तैनात
पुलिस अधीक्षक पूनम ने बताया कि सभी जगहों पर पर्याप्त फोर्स की तैनाती कर दी गई है संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है किसी भी स्थिति में प्रशासन द्वारा कोई कसर छोड़ी नहीं गई है यदि कोई भी आराजक तत्व लापरवाही करते पाया जाता है तो उसके साथ कड़ाई से निपटा जाएगा । गंगेश्वरी में पैदल मार्च करते समय अजय प्रताप अपर पुलिस अधीक्षक उप जिला अधिकारी हसनपुर विजय शंकर मिश्र, क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्रेष्ठा ठाकुर व संबंधित थाना प्रभारी धनौरा में पैदल मार्च करते समय उपजिलाधिकारी धनौरा मांगेराम चैहान क्षेत्राधिकारी धनौरा संबंधी थाना प्रभारी जोया में पैदल मार्च करते समय उप जिलाधिकारी सदर विवेक यादव क्षेत्राधिकारी सदर सहित अन्य संबंधित अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे ।