डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने जनपद अमरोहा में स्पोट्र्स स्टेडियम के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि 10 जुलाई, 2021 को स्टेडियम की रंगाई, पुताई, मिट्टी भराव, टीन शेड आदि सभी औपचारिकतायें पूर्ण कर ली जायें।
निर्माण कार्यों की समीक्षा
7 जुलाई को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गाँधी सभागार कलेक्ट्रेट अमरोहा में रू0 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सी एण्ड डीएस, यूपीसिडको जलनिगम, यूपीपीसीएल, आवास विकास, पैकफेड आदि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जनपद में कराये जा रहे कार्यों की बिन्दुवार जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये कहा कि सभी कार्यदायी संस्थायें अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर हैण्डओवर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि यदि धनराशि की कमी है तो विभाग को पत्र लिखकर मांग की जाये, समय तक पूर्ण न होने वाली परियोजनाओ पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिये चेताया।
अधिशासी अभियंता का स्पष्टीकरण
जिलाधिकारी द्वारा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय ग्राम सोहत, ब्लाक हसनपुर के निर्माण कार्य की समीक्षा में पाया कि कार्य पूर्ण हो गया है, केवल विद्युत विभाग द्वारा लाईन शिफ्टिंग का कार्य लम्बे समय से लम्बित है, जिस पर जिलाधिकारी ने हसनुपर अधिशासी अभियन्ता स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश देते हुये कहा कि जल्द से जल्द लाईन शिफ्टिंग का कार्य का पूर्ण कर दिया जाये ताकि योजना को हस्तान्तरित किया जा सके। कार्यदायी संस्था जलनिगम द्वारा कराये जा रहे पाईप पेयजल योजनाओं की समीक्षा के संबंध में विभाग में पैसा होने के बाद भी प्रगति न होने पर अधिशासी अभियन्ता, जलनिगम पर नाराजगी व्यक्त करते हुये आगमाी बैठक तक प्रगति न दिखाई देने पर कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी दी।
विकास खण्ड गजरौला के ग्राम चकनवाला व शीशे वाले की मध्य वाह नाले पर पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक का निर्माण कार्य के संबंध में समीक्षा करते हुये अधि. अभि. उप्र राज्य सेतु निगम गाजियाबाद द्वारा बताया गया कि प्रदूषण बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुका है। वन विभाग द्वारा वांछित सडकों को पूर्ण करने हेतु भूमि अधिग्रहण हेतु सेतु के सरेखण्ड में आने वाले भूमि की चिन्हीकरण एवं पैमाईश की आवश्यक कार्यवाही प्रगति पर है, निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने परियोजना को प्राथमिकता पूर्वक जल्द से जल्द पूर्ण किया जाने के निर्देश दिये।
विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की निर्देशों की अवहेलना करने वाले अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। सभी विभागीय अधिकारी प्रगति को ध्यान में रखकर गम्भीरता और तत्परता से कार्य करंे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दुर्गेश नंदनी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, पीडब्ल्यूडी और जल निगम, सहित अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहेे।